गोरखपुर (ब्यूरो)। साल का फरवरी माह काफी खास माना जाता है, क्योंकि इसे प्रेम का महीना कहते हैं। 14 तारीख को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। यूथ में इस पूरे वीक को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है। शादीशुदा जोड़े से लेकर अनमैरिड कपल अपने पार्टनर को खुश करने के लिए विभिन्न तरह के सरप्राइज गिफ्ट देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने वेलेंटाइन को प्यारा सा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो यूनिक गिफ्ट्स को देखकर अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं।
इन गिफ्ट से खुश होगा पार्टनर
प्रपोज डे के लिए: पर्सनालाइज्ड मैसेज बॉटल
आप अपने पार्टनर को प्रपोज डे पर एक पर्सनालाइज्ड मैसेज बॉटल दे सकते हैं, जिसमे आप अपने मन चाहे मैसेज को लिख कर अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं।
कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम
वैलेंटाइन वीक के मौके पर आप अपने पार्टनर को लव फोटो फ्रेम दे सकते हैं। यह एक प्यारा और आकर्षक वैलेंटाइन गिफ्ट होगा। हार्ट शेप वाले फोटो फ्रेम काफी चलन में है। इन्हें आप बेडसाइड टेबल पर रख सकते हैं या ऑफिस डेस्क पर भी सजा सकते हैं।
टेडी बियर
आप अपनी वाइफ या फिर गर्लफ्रेंड को टेडी बियर दे सकते हैं। यह एक बढिय़ा विकल्प है। इसके अलावा अगर आपके पार्टनर को सॉफ्ट टॉयज पंसद हैं, तो भी आप उन्हें टेडी बियर या कोई अन्य सॉफ्ट टॉय गिफ्ट कर सकते हैं।
एलईडी हार्ट शो पीस
वैलेंटाइन वीक के दौरान अपने पार्टनर को एलईडी हार्ट शो पीस दे सकते हैं। यह गिफ्ट आपको मार्केट या फिर ऑनलाइन आपके बजट के मुताबिक मिल जाएगा। इसे और भी ज्यादा रोमांटिक बनाने के लिए आप इस पर अपना और अपने पार्टनर का नाम भी लिखवा सकते हैं।
कॉफी मग
गिफ्ट में कॉफी मग देना एक अच्छा विकल्प है। आप अलग-अलग डिजाइन के कॉफी मग खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो मग पर अपने पार्टनर की फोटो भी प्रिंट करवा सकते हैं।
वैलेंटाइन गिफ्ट और रेट
- वैलेंटाइन कॉम्बो सेट- 999 रुपए
- लव कार्ड कॉम्बो सेट- 799 रुपए
- रोज विथ टेडी- 99 से 299 रुपए
- कस्टमाइज्ड फोटो फ्रेम 600 से 2500 रुपए
- लव मीटर- 299 रुपए
- कपल कॉफ़ी मग- 599 से 1199 रुपए
- कैलेण्डर विथ लव फ्रेम 999 रुपए
- मैजिकल पिलो 899 से1299 रुपए
- सेंटेड कैंडल 799 रुपए
- रोज 75 से 199 रुपए
- चॉकलेट99 से 500 रुपए
- मैसेज बॉटल- 75 से299 रुपए
- गोल्डन रोज 295 रुपए
28 तारीख से कस्टमर वैलेंटाइन गिफ्ट लेने के लिए आ रहे हैं। ज़्यादातर लोग पूरे हफ़्ते का गिफ्ट एक बार में ही ले जा रहे हैं। लोगों में कस्टमाइज्ड गिफ्ट सेट की बहुत डिमांड है।
नवाज़ आलम, गिफ्ट शॉप ऑनर