गोरखपुर (ब्यूरो)। केस 1

सितंबर में शाहपुर थाना क्षेत्र के असुरन चौक पर सुबह डिवाइडर से ई-रिक्शा टकराने से पलट गया, हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वह मऊ जिले के घोसी सबरहत निवासी कांति देवी थीं। शाहपुर में अपने एक रिश्तेदार के घर आई थीं।

केस 2

15 मार्च की रात करीब नौ बजे मोहद्दीपुर से असुरन चौक रोड पर अंधेरे के कारण डिवाइडर पर स्कार्पियों चढ़कर पलट गई। इस हादसे में एक महिला सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ था।

केस 3

नौ दिसंबर की रात करीब 10 बजे मोहद्दीपुर की तरफ से हेल्थ डिपार्टमेंट का 108 नंबर एंबुलेंस असुरन चौक के पास पहुंचा, लेकिन वहां अंधेरा होने के कारण एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़ गया, लेकिन गनीमत ये रही कि एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। लेकिन, एंबुलेंस के ड्राइवर को हल्की चोट आई।

ये केस बानगी भर हैं। ऐसे कई मामले इस रोड पर हो चुके हैं। सिटी के डिवाइडर हादसों का कारण बन रहे हैं। खासतौर पर ऐसे डिवाइडर जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं। सड़कों पर अंधेरे से हादसों की आशंका और बढ़ जा रही है। सिटी के मोहद्दीपुर-असुरन चौक रोड पर चौराहे के सुंदरीकरण का काम करीब छह महीनों से चल रहा है। इस रोड पर डिवाइडर तो कई महीने पहले ही बना दिया गया है, लेकिन स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे रात में आए दिन हादसे हो रहे हैं। थर्सडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रियलिटी चेक किया तो डेवलपमेंट की सारी पोल खुल गई।

मेडिकल कॉलेज-असुरन रोड पर बेतरतीब डिवाइडर

असुरन चौक से मेडिकल कालेज जाने वाली सड़क तो चौराहे पर काफी चौड़ी है, लेकिन मेडिकल कालेज से जो सड़क असुरन चौक आ रही है वह चौराहे के पास आकर बहुत ही सकरी हो गई है। इसका कारण चौराहे पर बना बेतरतीब डिवाइडर है। चौराहे पर डिवाइडर की चौड़ाई सड़क से भी ज्यादा चौड़ी है। ऐसे में एक तो यहां जाम लगता है, वहीं दूसरी तरफ लोग इस बेतरतीब डिवाइडर के कारण हादसे का शिकार हो रहे हैं।

नहीं हैं सुरक्षा के कोई इंतजाम

पहले असुरन चौराहे पर ही पुलिस चौकी थी, लेकिन अब यह पुलिस चौकी चौराहे से करीब 300 मीटर दूर रेलवे अस्पताल गेट के सामने चली गई है। ऐसे में दिन में तो पुलिस और ट्राफिक पुलिस चौराहे पर रहती है, लेकिन रात में चौराहे पर किसी भी तरह के सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। चौराहे पर बेतरतीब वाहन चलने से लोगों को दिक्कतें होती हैं।

स्ट्रीट लाइट नहीं होने से शाम होते ही असुरन चौक से मोहद्दीपुर रोड पर अंधेरा हो जाता है। इससे चौराहे पर बने डिवाइडर पर गाडिय़ां आए दिन चढ़ जाती हैं।

कन्हैया वैश्य

असुरन चौक पर बेतरतीब बना है। रोड से भी ज्यादा चौड़ा डिवाइडर होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। साथ ही इससे हादसे भी हो रहे हैं।

सुनील श्रीवास्तव

चौराहे पर काम काफी दिनों से चल रहा है, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतमान नहीं हुए हैं। अंधेर में आने-जाने में दिक्कत होती है। जिम्मेदारों को इसी परवाह नहीं है।

सर्वेश मिश्रा