गोरखपुर (ब्यूरो)। जो दोपहर 12 बजकर 8 मिनट से हो रहा है, जो दिन भर है। साथ ही रवि योग का भी संयोग बन रहा है। तृतीया पर सिटी के गोलघर, हिन्दी बाजार, घंटाघर, अलीनगर, असुरन और रुस्तमपुर के मॉर्केट में कस्टमर्स को शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे है।
पूजा करने का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषियों मनीष मोहन की मानें तो इस वर्ष 10 मई को अक्षय तृतीया है। इस दिन शुभ मुहूर्त प्रात: काल 4 बजकर 17 मिनट पर शुरू होगी और 11 मई को देर रात 02 बजकर 50 मिनट पर समाप्त होगी। पंडित शरद चंद के अनुसार इस दिन पूजा शुभ का समय सुबह काल 5 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक है। इस दौरान धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा उपासना कर सुख-समृद्धि एवं धन वृद्धि की कामना कर सकते हैं।
गोल्ड खरीदने का सही समय
तृतीया तिथि पर सुकर्मा योग बन रहा है। यह योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से हो रहा है, जो दिन भर है। साथ ही रवि योग का भी संयोग बनेगा। इस दिन प्रात: काल 05 बजकर 33 मिनट से सुबह 10 बजकर 37 मिनट तक सोने की खरीदारी कर सकते हैं। दोपहर के समय में 12 बजकर 18 मिनट से लेकर 01 बजकर 59 मिनट तक सोना खरीदने हेतु शुभ समय है। जबकि, संध्याकाल में 09 बजकर 40 मिनट से रात 10 बजकर 59 मिनट तक शुभ समय है।
सोने का सिक्का ऑफर्स
ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर सौमित्र सराफ के अनुसार गोरखपुर अपने कस्टमर्स के लिए हर खरीद पर गोल्ड का सिक्का मिलेगा। यह ऑफर्स 10 मई तक ही रहेगा। यूनिक डिजाइनदार ज्वेलरी सभी स्टोर पर कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। साथ ही केवल 50 प्रतिशत एडवांस पेमेंट के साथ मनपसंद गोल्ड बुक करा सकते है और 90 दिनों के अंदर कभी भी ले सकते है। इस ऑफर की सबसे अच्छी बात यह है कि कस्टमर्स बिलिंग के समय बुकिंग दर या खरीदारी के दिन की दर, जो कम होगी उसी के हिसाब से भुगतान करेंगे।
यह है मॉर्केट में अन्य ऑफर्स
कस्टमर्स को लुभाने के लिए गोलघर और सराफा मार्केट में ऑफर्स का भरमार है। वही परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स के संजय अग्रवाल के अनुसार इस अक्षय तृतीया में नए ऑफर्स जिसमें हर पुराने गोल्ड पर 100 प्रतिशत एवं प्रति दस ग्राम पर 1000 रुपए कैश बैक साथ ही 20 प्रतिशत मेकिंग में छूट है। वहीं ऋषभ जैन सुधीर कुमार ज्वेलर्स के सुधीर जैन के अनुसार मेकिंग में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है.कस्टमर्स के लिए खरीदारी के लिए अच्छा मौका है। साथ ही सराफा मार्केट में अच्छा डिजाइंस की ज्वेलरी कलेक्शन मौजूद है।
क्रेडिट कार्ड पर ऑफर
इसके अलावा बैंक से टाइअप कर अपने कस्टमर्स के लिए के्रडिट कार्ड पर ऑफर्स दे रही है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 4 प्रतिशत तक का एक्स्ट्रा प्रॉफिट इंस्टेंट डिस्काउंट के रूप में मिलेगा। यह ऑफर कम से कम पचास हजार रुपए का भुगतान करने पर ही मिलेगा। अधिकतम इंस्टेंट डिस्काउंट रुपये 4000 तक है।
एडवांस बुकिंस से फायदा
सराफा मार्केट के व्यापारियों के अनुसार एडवांस बुकिंग से ज्वेलरी मनपसंद की मिल जारी और साथ ही क्वॉलिटी भी चेक हो जाता है। अक्षय तृतीया के दिन भीड़ से भी बच सकते है।
5000 रुपए घटे सोने के दाम
एक समय में सोना 77 हजार पार कर गया था,वहीं इस समय 5000 हजार से अधिक रेट गोल्ड का घट गया है। जिसके समय इस अक्षय तृतीया में खरीदारी का अच्छा मौका है। प्रतिग्राम पांच हजार का इंस्टेंट फायदा मिल रहा है।
अक्षय तृतीया पर गोल्ड के सिक्का का ऑफर्स चल रहा है। साथ ही यूनिक डिजाइन की ज्वेलरी सभी शोरूम पर मौजूद है।
सौमित्र सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स
डायमंड और गोल्ड के मेकिंग चार्ज 20 प्रतिशत तक का छूट है। साथ ही पूराने गोल्ड पर छूट के साथ कैशबैक प्राइज है।
संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्र्स
कस्टम्र्स के लिए खरीदारी करने का अच्छा मौका है। इस समय मेकिंग चार्ज पर 20 प्रतिशत का छूट है।
सुधीर जैन, ऋषभ जैन सुधीर कुमार ज्वेलर्स
डायमंड और गोल्ड के मेकिंग चार्ज में छूट है। कस्मर्स के अच्छे डिजाइन के ज्वेलरी मौजूद है।
गौरव सराफा, बेचू लाल विनोद कुमार
मुझे भी इस अक्षय तृतीया पर गोल्ड की खरीदारी करनी है। थोड़ा रेट कर हुए है और अच्छे ऑफर्स भी चल रहे है।
शिवांनी, कस्टमर
मैंने एडवांस बुकिंग करा ली है और साथ ही क्रेडिट कार्ड का भी फायदा उथा लिए है। अक्षय तृतीया के दिन गोल्ड खरीदना शुभ होता है।
स्नेहा, कस्टमर