गोरखपुर (ब्यूरो) न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी के चंगुल से कुछ दिन पूर्व ही किशोरी को बरामद कर महिला पुलिस की देख-रेख में मेडिकल के लिए भेज दिया था, जहां किशोरी के बयान पर आरोपित पर दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धारा बढ़ाई गई थी।

मतदान केंद्रों की कमियों को दूर कराने को लिखा पत्र

सहजनवां ब्लॉक एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने सभी ग्राम सचिवों को पत्र लिखकर कहा कि अपने क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रों में जो आधारभूत कमियां बिजली ,पानी, सड़क, शौचालय, रैंप, फाटक आदि जो मतदान से संबंधित हो ठीक करा एक सप्ताह में मुझे प्रमाण पत्र दे दें। अन्यथा लापरवाह ग्राम सचिवों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गांव में बैठे अंतिम व्यक्ति का उदय ही भाजपा का मूल उद्देश्य

भाजपा किसान नेता विकास सिंह ने विपक्ष को साधते हुए कहा की भाजपा ने राम मंदिर बनाकर जनता से किया वादा पूरा किया। सन् 2014, 2019 के लोकसभा चुनाव और सन 2017, 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता ने विपक्ष को सबक सिखाया था। इस बार फिर लोकसभा चुनाव में जनता फिर से विपक्ष का सूपड़ा साफ करेगी। भाजपा ने दीनदयाल उपाध्याय के जन जन का उद्धार करने के संकल्प को साकार करने का कार्य किया है। अंत्योदय योजना, आयुष्मान योजना, हर घर बिजली, हर घर नल योजना समेत विभिन्न योजनाओं से गांव के गरीब और जरूरतमंद लोगों को लाभांवित किया है।