Gorakhpur News: तीसरी आंख से 57 मुकदमों का पर्दाफाश.ऑपरेशन दृष्टि-रेंज में 97 मामलों का खुलासा
गोरखपुर (ब्यूरो)। इसमें हत्या लूट हत्या के प्रयास चोरी आदि की घटनाएं ज्यादा थी। जिसमें गोरखपुर पुलिस ने 57 मुकदमों का खुलासा किया।
जानकारी के अनुसार अपराध की कुछ घटनाओं में ऐसे मामले होते हैं जो ब्लाइंड होते हैं, जिसे खोल पाना अक्सर पुलिस के लिए चुनौती बनी रहती है, लेकिन जब से चौराहा और बाजारों और घरों में सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू गए हैं। आपराधिक घटनाओं का खुलासा हो जा रहा है।
57 मुकदमों का गोरखपुर में खुलासा
डीआईजी कैंप कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक देवरिया जनपद में पुलिस ने 6502 कैमरों की मदद से 11 घटनाओं का खुलासा किया है। गोरखपुर पुलिस ने 28900 कैमरों की मदद से 57 मुकदमों का खुलासा किया है, कुशीनगर पुलिस ने 7349 कैमरा की मदद से 17 मुकदमों का एवं महाराजगंज पुलिस ने 9032 कैमरा की मदद से 12 मुकदमों का खुलासा किया है।
जनसहयोग से लगा रहे कैमरे
इस संबंध में परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने कहा कि जन सहयोग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। भविष्य में आवश्यकता अनुसार और भी स्थान पर चिन्हित करके सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। जिस स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रोत्साहित करना है। सीसीटीवी का फुटेज अपराध प्रबंधन और जांच के लिए कानून प्रवर्तन को सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में सीसीटीवी कैमरा यातायात प्रबंधन प्रणाली नियंत्रण कक्ष में एकीकृत किया जाएगा। जिससे पुलिसकर्मियों द्वारा वास्तविक समय पर निगरानी की जा सकेगी, ताकि होने वाली अज्ञात घटनाओं का टीवी सफल अनावरण करने में मदद मिल सके। इसके अलावा जनता में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना प्रबल हो और अपराधियों में भय व्याप्त रहे।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK