गोरखपुर (ब्यूरो)।पहले फेज में 20 वेलनेस सेंटर खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे सिटी एरिया में रहने वाले लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उन्हें घर के नजदीक ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्राथमिक इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।
43 हो जाएंगे वेलनेस सेंटर
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य के रूप में संचालित 23 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की संख्या अब 43 हो जाएगी। 20 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की मंजूरी मिल गई है। 3 से 30 हजार की आबादी पर एक सेंटर खुलेने जा रहा है। एसीएमओ नंद कुमार ने बताया कि पहले चरण में 20 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वीकृत हो गया है। जगह चिन्हित कर लिया गया है। इसको अंतिम रूप देकर किराए के मकानों में ही संचालन कराया जाएगा। यह सेंटर घर से महज तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर होंगे। स्कीम के तहत 46 के सापेक्ष 20 किराए के भवन चिन्हित कर करार किया जा चुका है। इसके खुलने से सिटी के लोगों का लाभ मिलेगा।
20 नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन की कार्य स्कीम
-सभी भवनों पर साईन बोर्ड होना चाहिए
-भवनों जनरेटर उपलब्ध किया जाना
-सभी उपकरण हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को उपलब्ध कराया जाए
-सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए जरूरी सामग्री जैसे-फर्नीचर, एसी आदि उपलब्ध कराना, सभी का टेंडर किया जा चुका है।
-15 दिसंबर तक सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को क्रियाशील करना
सुविधाएं न्यूनतम कारपोट एरिया
ओपीडी रूम 100
औषधि भंडार एवं विवरण 80
वैक्सीनेशन व काउंसिंलिंग 80
स्टाफ नर्स कक्ष एवं परीक्षण कक्ष 100
वेटिंग नर्स कक्ष एवं परीक्षण कक्ष 210
शौचालय दो नग 60
वेलनेस कक्ष 250
डे केयर 220
मैनपावर
मेडिकल ऑफिसर एमबीबीएस
स्टाफ नर्स
एएनएम
क्लीनिंग स्टाफ
गार्ड व सपोर्ट स्टाफ
20 नए नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस संटर का नाम
महेवा बेतियाहाता
शिवाजी नगर बेतियाहाता
विवेक नगर बिछिया
नकहा, हुमायूपुर
कालेपुर सिविल लाइंस
गौतम विहार सिविल लाइंस
मोहरीपुर गोरखनाथ
उर्वरक नगर गोरखनाथ
सूरजकुंड जाफरा बाजार
गंगानगर जटेपुर
गायत्री नगर बिछिया
राजीव नगर जटेपुर
दिव्य नगर झरना टोला
रामनगर मोहद्दीपुर
सुभाष चंद्र बोस नगर नथमलपुर
विकास नगर गोरखनाथ
शक्ति नगर शाहपुर
मानबेला शाहपुर
बाबा राघवनगर शिवपुर
कजाकपुर तारामंडल
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पहले चरण में 20 नए नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने की मंजूरी मिल चुकी है। भवनों को भी चिन्हित कर लिया गया है। मेडिकल ऑफिसर की तैनाती की जा रही है। आउटसोर्सिंग एजेंसी से स्टाफ रखें जाएंगे। सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जल्द ही मरीजों को नजदीकी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगेंगी।
डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ