गोरखपुर (ब्यूरो)।13 से 16 जनवरी तक पूर्वांचल के विभिन्न रूटों पर 380 बसों को चलाने की योजना तैयार की है। इसके लिए रोडवेज कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई हैं।

परिवहन निगम की तरफ से रूटों का निर्धारण

बसों को संचालित करने के लिए परिवहन निगम ने रूटों का निर्धारण कर लिया है। गोरखपुर, महराजगंज, ठूठीबारी, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बढऩी, बलरामपुर, गोंडा, देवरिया, कुशीनगर, दोहरीघाट, अयोध्या, खलीलाबाद और रुद्रपुर आदि रूट पर भी एक्स्ट्रा बसों को चलाने की स्कीम है। वहीं, रोडवेज प्रशासन के अनुसार जरूरत के हिसाब से एक्स्ट्रा बसों की संख्या ओर बढ़ा दी जाएगी। बसों को निर्बाध तरीके से संचालित करने के लिए संबंधित अफसरों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

भूले बिसरे पैसेंजर्स की मदद करेगा कंट्रोल रूम

श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए गोरखनाथ मंदिर में रोडवेज की तरफ से कंट्रोल रूम स्थापित की गई है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को जागरुक करेंगे। साथ ही मेले में भूले बिसरे पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद भी करेंगे। इसके लिए परिवहन निगम ने कंट्रोल रूम नंबर जारी किया है। कंट्रोल रूम नंबर 9414858159, 6392305706 है। सिर्फ एक काल पर पैसेंजर्स को मदद मिल जाएगी। वहीं, रेलवे बस स्टेशन पर भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां तीनों पालियों में वरिष्ठ केंद्र प्रभारी के साथ कर्मचारी कार्य करेंगे। पैसेंजर्स की मदद के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0551-2200093 कॉल कर सकते हैं।

रोडवेज कर्मचारी कोविड प्रोटोकाल पालन के लिए करेंगे जागरूक

रोडवेज के कर्मचारी कोविड प्रोटोकाल का पालन करने के बसों में सफर करने वालों पैसेंजर्स को जागरुक करेंगे। साथ ही पैसेंजर्स से अपील भी करेंगे कि वह अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

इलेक्ट्रिक बसों से आएंगे श्रद्धालु

खिचड़ी चढ़ाने और मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सहुलियत के लिए गोरखपुर सिटी ट्रांसपोर्ट की ओर से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करेगा। सभी 27 इलेक्ट्रिक बसें गोरखनाथ आएंगी। बसों की चार्जिंग भी गोरखनाथ के आगे महेसरा में इलेक्ट्रिक बस डिपो में होती है। ऐसी स्थिति में इनके संचालन में कोई असुविधा भी नहीं होगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से एक्स्ट्रा बसे लगाई जाएंगी।

मार्ग का नाम बसों की संख्या

सोनौली-फरेंदा-गोरखपुर 30

ठूठीबारी-सिद्धार्थनगर-गोरखपुर 30

बढऩी-सिद्धार्थनगर-गोरखपुर 20

बलरामपुर-गोंडा-गोरखपुर 02

बांसी-मेंहदावल-गोरखपुर 15

लार-देवरिया-गोरखपुर 50

तम्कुहीरोड-कसया-गोरखपुर 60

गोला-सिकरीगंज-गोरखपुर 10

पडऱौना-कसया-गोरखपुर 45

दोहरीघाट-कौड़ीराम-गोरखपुर 40

अयोध्या-खलीलाबाद-गोरखपुर 60

रुद्रपुर-गौरीबाजार-गोरखपुर 20

कप्तानगंज-पिपराइच-गोरखपुर 08

खिचड़ी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेला और रेलवे बस स्टेशन परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित की दी गई है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक्स्ट्रा बसें लगाई गइ्र्र है। जरूरत के हिसाब से अतिरिक्त बसे बढ़ाई जाएंगी। बसों को निर्बाध तरीके से संचालित करने के लिए अफसरों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन