गोरखपुर (ब्यूरो)।उसका भी अता पता नहीं है। 16 खंभों के गायब होने से बिजली निगम को करीब 5 लाख की चपत लगी है। अवर अभियंता की एचटी लाइन शिफ्ट कराने की दिलचस्पी रहस्य को खोलने के लिए चेयरमैन ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।

सीएम और ऊर्जा मंत्री को पत्र

मामला पूर्वांचल वितरण निगम गोरखपुर जोन के महराजगंज वितरण मंडल के नवसृजित उपखंड द्वितीय परतावल बाजार क्षेत्र का है। इस क्षेत्र के एक जागरूक कंज्यूमर ने चेयरमैन, सीएम व ऊर्जामंत्री को लिखित पत्र व ई। मेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई है कि एसडीओ घुघली ई। विवेक पांडेय महराजगंज वितरण मंडल के क्षेत्र में 2009 से 2015 तक परतावल क्षेत्र के जेई रहें। उसी दौरान उन्होने बशैया बुजुर्ग से बशैया खुर्द तक एक किलोमीटर तक हाईटेंशन लाइन बिना किसी आदेश व एस्टीमेट पैकेज के शिफ्ट करा दी।

पुरानी लाइन में 16 से अधिक रेल पोल लगे थे। उसे हटाकर पीसीसी पोल लगवा दिया। रेल पोल मौके से गायब कर दिया। इससे बिजली निगम को करीब 5 लाख रुपए की चपत लगी। यह बात मेल से भेजे गए फोटो से प्रमाणित होती है। चेयरमैन एम देवराज ने इस शिकायत का संज्ञान लेकर पूर्वांचल एमडी को लाइन शिफ्टिंग की जांच कराने के निर्देश दिए है। जांच कमेटी की रिपोर्ट भी 15 दिन में मांगी है। मुख्य अभियंता ई। आशु कालिया ने ई। केसी आजाद, अधीक्षण अभियंता, सेकेण्ड्री वक्र्स व ई। एके श्रीवास्तव, एक्सईएन, ग्रामीण मीटर परीक्षण खंड की कमेटी बनाकर 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है।