गोरखपुर: नगरीय विद्युत वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने नगर आयुक्त को पत्र लिख टोरेंट कंपनी के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है। साथ ही चिलुआताल थाने में टोरेंट कंपनी के खिलाफ तहरीर दी है।

बिछा रहे पाइप लाइन


विकास नगर उपकेंद्र से 11 हजार वोल्ट के भूमिगत केबल से इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन को बिजली दी जाती है। बरगदवा क्षेत्र में इन दिनों पाइप नेचुरल गैस की आपूर्ति के लिए टोरेंट कंपनी पाइप लाइन बिछा रही है।

कमाई हुई प्रभावित
आरोप है कि कंपनी के जिम्मेदार बिजली निगम को सूचना नहीं दे रहे हैं। 18 सितंबर और 20 सितंबर को बुलडोजर ने केबल काट दिया। इससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इलेक्ट्रिक बस कंपनी की भी तकरीबन 50 हजार रुपये की कमाई प्रभावित हुई है।

टोरेंट ने क्या कहा


हमने बरगदवा चौक पर खोदाई के संबंध में यूपीपीसीएल को सूचित किया था। टोरेंट गैस टीम यूपीपीसीएल के जेई के साथ नियमित समन्वय में है। लोकेटर द्वारा केबल का पता लगाने के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उनकी सलाह के बाद ही खोदाई शुरू की गई। लोकेटर की गलती की वजह से केबल क्षतिग्रस्त हो गया था। लाइनमैन को मरम्मत लागत का भुगतान भी किया गया है।