- नगर निगम शहर के इंट्री प्वॉइंट्स और प्रमुख चौराहों पर लगाएगा बैट्रीचालित हाई मास्ट
GORAKHPUR: रात को अंधेरे में डूबी रहने वाली शहर की सड़कों पर अब लोगों को दिक्कत नहीं होगी। नगर निगम पीपीपी मॉडल के तहत शहर के चार इंट्री प्वॉइंटस और 13 प्रमुख चौराहों पर बैट्री वाले हाई मास्ट लगाने जा रहा है। साथ ही यहां रूट डायरेक्शन ऐरो भी लगाए जाएंगे। लगभग 10 जगहों पर या तो इस योजना के खंभे लगा दिए गए हैं या कार्य हो रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर के पहले हफ्ते तक ये कार्य पूरा हो जाएगा।
अब नहीं होगी दिक्कत
गोरखपुर के चार प्रमुख चौराहों को सिटी का प्रवेश द्वारा कहा जाता है। सौनोली रूट पर मोहरीपुर, लखनऊ रूट पर आम बाजार चौक महेवा, देवरिया रूट पर इंजीनियरिंग कॉलेज और कुशीनगर रूट पर गौतम गुरूंग तिराहा। नगर निगम की इस योजना के तहत सबसे पहले इन जगहों पर हाई मास्ट लगाया जाएगा। इसके अलावा रूट डायरेक्शन होर्डिग भी लगाई जाएंगी। इनमें लाइट फ्लैश की व्यवस्था होगी, जिससे रात को भी लोगों को सही दिशा देखने में दिक्कत नहीं होगी। इस कार्य में लगभग एक लाख रुपए की लागत आएगी। जमीन से 20 फीट ऊंची ये रूट डायरेक्शन होर्डिग तीन फीट चौड़ी और आठ फीट लंबी होगी, इसके एक तिहाई हिस्से में विज्ञापन होगा और बाकी हिस्से में उस रूट के फेमस स्पॉट्स का नाम और दूरी अंकित होगी।
यहां लगेंगे हाई मास्ट
शास्त्री चौक
धर्मशाला पुलिस चौकी
रेलवे स्टेशन, महाराणा प्रताप प्रतिमा
दुर्गाबाड़ी क्रॉसिंग
आम बाजार चौक
जेल बाईपास तिराहा
गौतम गुरूंग तिराहा
रुस्तमपुर ढाला
छात्रसंघ चौराहा
मेडिकल कॉलेज गेट
मोहरीपुर
इंजीनियरिंग कॉलेज गेट
सूरजकुंड क्रॉसिंग
वर्जन
चौराहों के सौंदर्यीकरण और रात के वक्त राहगीरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है। चौराहे चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। लगभग 70 प्रतिशत कार्य भी पूरा हो चुका है।
- रबीश चंद, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी