GORAKHPUR : मासूम के बदन पर एक छोटा सा जख्म अपनों के साथ परायों का भी मन विचलित कर देता है। फिर अगर इन मासूमों को मौत के घाट उतार दिया जाए तो कलेजा मुंह को आ जाता है। कुछ ऐसा ही हाल वेंस्डे को गोरखपुराइट्स का था। जिनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे तो दिल की धड़कनें दोगुनी रफ्तार से धड़क रही थी। आतंकी हमले तो कई हुए, पर ट्यूज्डे को पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले ने सभी को झकझोर दिया। इस हादसे ने पूरे विश्व को हिला दिया। इस हादसे के बाद पूरा गोरखपुर गम में डूबा रहा। कहीं इस हमले में मारे गए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तो कहीं कैंडिल मार्च निकाला गया, कहीं लोगों ने पुतला जला कर अपना विरोध जताया तो कहीं लोगों ने इस दुख को अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बताया।

नम आंखों के बीच आतंकियों के खिलाफ दिखा गुस्सा

ट्यूज्डे को पाकिस्तान के पेशावर में आतंकियों ने एक आर्मी स्कूल पर कब्जा कर मासूम बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी। वेंस्डे को सिटी के हर सरकारी दफ्तर, प्राइवेट ऑफिस, स्कूल, कॉलेज से लेकर गली-नुक्कड़ तक सिर्फ पेशावर कांड की चर्चा थी और लोगों की आंखें नम थी। पूर्वाचल सेना के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पेशावर हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के महामंत्री कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि एसोसिएशन सभागार में अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें पेशावर कांड की घोर निंदा करते हुए उसमें मारे गए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वहीं चेतना तिराहे पर समाजसेवा नीरज द्विवेदी ने अपने साथियों के साथ कैंडिल जला कर पेशावर आतंकी हमले में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि दी। वहीं मारवाड़ बिजनेस स्कूल के बच्चों ने पेशावर आतंकी हमले के विरोध में शांति रैली निकाली। रैली कॉलेज से शुरू होकर बक्शीपुर, बैंक रोड, विजय चौराहा, गणेश चौक, चेतना तिराहा होते हुए टाउन हाल पहुंची। जहां रैली सभा में बदल गई। रैली की अगुवाई कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। संतोष कुमार त्रिपाठी ने किया।

नन्हें बच्चों ने की भगवान से प्रार्थना

शहर के सभी स्कूलों में बच्चों ने दो मिनट का मौन रख भगवान से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सूरजकुंड स्थित स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज में सभी स्टूडेंट्स के साथ राजीव गुप्ता, अपनीत गुप्ता ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। तारामंडल स्थित सेंट्रल एकेडमी में डायरेक्टर एसके मिश्र, प्रिंसिपल राधा चढ्डा, वाइस प्रिंसिपल उमेश मिश्र के साथ सभी स्टूडेंट्स और टीचर्स ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। इस दर्दनाक घटना से दुखी रैम्पस स्कूल में भी बच्चों ने मौैन रख श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रबंधक प्रेमचंद्र श्रीवास्तव, प्रिंसिपल अनुपम श्रीवास्तव, वाइस प्रिंसिपल राजकुमार श्रीवास्तव मौजूद रहे। दिव्य नगर स्थित संस्कृति पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सीताराम जायसवाल ने इस घटना की निंदा की और कहा कि इस दुख में सब साथ हैं। आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल में सभी ने इस हमले की निंदा की।

पेशावर में हुआ आतंकी हमला अमानवीय है। पाक ने भारत के लिए आतंकवाद की जो फसल बोई थी, वह आतंकवाद उन्हीं को खत्म कर रहा है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

महंत योगी आदित्यनाथ, सदर सांसद

पाकिस्तान के पेशावर में हुआ आतंकी हमला दिल दहला देने वाला है। इस घटना ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। आतंकवाद खत्म करना सभी देश की प्रायरिटी होनी चाहिए। क्योंकि आतंकवाद का न कोई धर्म होता है और न ही कोई मजहब।

डॉ। सत्या पांडेय, मेयर

यह घटना निंदनीय है। मानवता के साथ अत्याचार है। यह आतंकी घटना साबित करती है कि आतंकवाद का कोई मजहब, कोई अपना, कोई पराया नहीं होता। आतंकियों को खत्म करना ही सिर्फ एक उपाय है।

डॉ। राधामोहनदास अग्रवाल, सिटी एमएलए

पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमला निंदनीय है। सभी देशों को मिलकर आतंकवाद को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।

डॉ। सुरहीता करीम

पाकिस्तान के पेशावर में हुए आतंकी हमले में मारे गए बच्चों की घटना ने पूरे विश्व को झकझोर दिया है। हर आंख नम है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी देश को एकजुट होकर प्लानिंग करनी होगी, वरना ये आतंकवादी कभी भी, किसी को भी अपना निशाना बना सकते हैं।

राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज