- मेयर के नेतृत्व में घंटाघर में चला सफाई अभियान
- लोगों को गुलाब देकर सफाई के लिए मांगी सहयोग
GORAKHPUR: मेयर डॉ। सत्या पांडेय के नेतृत्व में रविवार को बुद्धा इंस्ट्ीयूट ऑफ टेक्नालाजी के स्टूडेंट्स ने घंटाघर में व्यापक सफाई अभियान चलाया और इस दौरान नागरिकों और व्यापारियों को गुलाब का फुल देकर गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया। मेयर और बच्चों ने लोगों से अपील की कि वह अपना घर या दुकान से निकलने वाला कूड़ा नाले और नालियों में न फेंके, बल्कि पास के किसी डस्टबिन में डाले। इस दौरान मेयर ने बीआईटी की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है, जो पूरे साल नागरिकों के हित में कुछ न कुछ आयोजन करता रहता है। कभी सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण करता है तो अब सफाई के लिए आपरेशन संस्कार शुरू किया है। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों से भी कहा कि वह सफाई का कार्य समय से करें। इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षण पीएन गुप्ता, दीपक अग्रवाल, डॉ। आरके तिवारी, डॉ। राकेश कुमार तिवारी, दिव्यांशु मिश्रा, आशीष मिश्रा, दयानंद सिंह, सत्यम कुमार गुप्ता, अजीत शुक्ला, अवनीश कुमार, शुभम मिश्रा, विनोद गौड, अभिषेक श्रीवास्तव, अमन, अनिल, रवि, श्रवण, राजन सिंह, आनन्द स्वरूप, दयाशंकर पटवा, अंकित गुप्ता, राजन प्रजापति, सुशील यादव, रजनीश कुशवाहा, देवेश यादव, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।