- हजारों स्टूडेंट्स एक सुर में पेश करेंगे राष्ट्रगान

- दिन भर चलेगा कॉम्प्टीशन का दौर, देर तक तक तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप

GORAKHPUR: शहर के हुनरमंदों को एक स्टेज पर देखने की ख्वाहिश रखने वाले गोरखपुराइट्स के इंतजार की घडि़यां शुक्रवार को खत्म हो जाएंगी। शहर में मौजूद हर फील्ड के हुनरमंद तीन दिनों तक चलने वाले मेगा इवेंट 'गोरखपुर महोत्सव' में अपने टैलेंट का जलवा बिखरेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत समूह राष्ट्रगान से होगी, जिसमें शहर के रिनाउंड स्कूलों के हजारों बच्चे एक सुर में राष्ट्रगान पेश करेंगे। इस क्रम में गुरुवार को करीब 5500 छात्राओं ने समूह में राष्ट्रगान का रिहर्सल किया। वहीं यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन और संवाद भवन में कार्यक्रम के दौरान होने वाली परफॉर्मेसेज के लिए ऑडिशन लिया गया। महोत्सव को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन देर रात तक तैयारियों में जुटा रहा।

कमिश्नर ने देखी तैयारियां

कमिश्नर पी। गुरु प्रसाद ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी पहुंचकर गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कमेटी के लोगों को कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए। तैयारियों को लेकर उन्होंने संतोष जताया। इस दौरान उनके साथ कई और अधिकारी भी मौजूद रहे।

32 कैमरे करेंगे महोत्सव की निगरानी

शहर का जश्न है, तो सभी गोरखपुराइट्स को इनविटेशन भी है। उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए हैं। भारी भीड़ में कोई अनहोनी न हो, इसलिए महोत्सव की निगरानी 32 सीसीटीवी कैमरों की मदद से की जाएगी, जो महोत्सव में लगे स्टॉलों के साथ परफॉर्मेस स्टेज पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके लिए सिटी की एक कम्पनी को कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है।

आकर्षक स्टॉलों ने ले लिया आकार

करीब महीने भर से चल रही गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों ने गुरुवार को अंतिम रूप लिया। विभिन्न ट्रेड के लिए बनाए गए स्टाल को देर रात तक अंतिम रूप दिया जा रहा था। इस ट्रेड फेयर की खास बात विभिन्न उत्पादों के लिए अलग-अलग जोन में पर्याप्त जगह मिलना है। गुरुवार की सुबह से ही स्टॉल ओनर्स अपनी दुकानें सजाते नजर आए।

फॉर योर इंफॉर्मेशन

टाइम इवेंट/कॉम्प्टीशन प्लेस

सुबह 10 इनॉगरल सेरेमनी ग्राउंड

(हजारों बच्चों का समूह राष्ट्रगान)

सुबह 10 वाद विवाद प्रतियोगिता दीक्षा भवन

(परिवार से दूर कर रही सोशल नेटवर्किंग साइट)

सुबह 10 संस्कृत श्लोक कॉम्प्टीशन संवाद भवन

सुबह 10 एस्से कॉम्प्टीशन दीक्षा भवन

सुबह 10 बैनर डिजाइनिंग आर्ट फैकेल्टी

10-2 बजे तक साइंस फेयर आर्ट फैकेल्टी

2-5 बजे तक मेहंदी कॉम्प्टीशन आर्ट फैकेल्टी

मेकअप विदआउट मिरर आर्ट फैकेल्टी

5-8 बजे तक भजन संख्या (अनूप जलोटा) मेन स्टेज से

8 बजे से भोजपुरी नाइट (कल्पना) मेन सटेज से