गोरखपुर (ब्यूरो)।पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर एंट्री मिलेगी। वहीं लजीज व्यंजन, लोकल कलाकार, स्टॉल की भरमार होगी। दूसरे राज्यों से आने वाले शिल्पकार और दुकानदारों के आवेदन भी शुरु हो गए हैैं।

स्कूली बच्चों के बीच नहीं होंगे कॉम्प्टीशन

सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर साल आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियां जारी हैैं। पिछले दो साल से कोविड की वजह से आयोजित नहीं होने वाले गोरखपुर महोत्सव में इस बार बहुत कुछ खास है तो वहीं कई प्रोग्राम महोत्सव से बाहर कर दिए गए हैैं। इस बार नये कलाकारों को मौका दिया जा रहा है। वहीं सर्द मौसम को देखते हुए सरकारी व गैर सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच होने वाली प्रतियोगिताएं भी नहीं होंगी।

मंडल स्तर के कलाकार करेंगे प्रतिभाग

टूरिज्म डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, महोत्सव में लोकल कलाकर, शिल्प कलाकर, एग्रीकल्चर, हॉर्टी कल्चर (हॉट एयर बैलून), साइंस फेयर, बुक फेयर, सरस मेला को शामिल किया गया है। इसके साथ ही मंडल स्तर के कलाकर इस बार प्रतिभाग करेंगे। कॉमशर््िायल स्टॉल के लिए 25 हजार रुपए में स्टॉल लगाए जाएंगे। आवेदन के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। कलाकारों के लिए टैलेंट हंट प्रोग्राम आयोजित होंगे। बॉलीवुड प्रोग्राम में फिलहाल सिंगर सोनू निगम के ही आने का अप्रूवल मिल सका है, जबकि बाकी संभावित सेलिब्रेटी की तरफ से अभी कोई अप्रूवल नहीं मिला है।

पहले आओ, पहले पाओ

रीजनल टूरिस्ट ऑफिसर रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि किसी भी प्रकार के पास का इंतजाम नहीं होगा। पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर आगे की कुर्सियां वीआईपी के लिए लगी होंगी। इसके लिए 400 कुर्सियां लगी होंगी, जो पहले आएगा वह एंट्री पाएगा। इस बार 4500 आमंत्रण पत्र छपवाए जा रहे हैैं।

चंपा देवी पार्क में होने वाले कार्यक्रम व स्टॉल

- लजीज व्यंजन के लिए खानपान स्टाल

- मेडिकल एंबुलेंस

- पुलिस की तैनाती

- पार्किंग

- पुलिस चौकी

- पार्क में दर्शकों के लिए एलईडी स्क्रीन

- कलाकारों के लिए ग्रीन रुम

लजीज व्यंजन

- ठंड को देखते हुए दूध व छाछ

- कुर्जीन

- ट्रेडिशनल और साउथ इंडियन फूड

दिग्विजय नाथ पार्क में होने वाले कार्यक्रम

- हॉट एयर बैलून

- बुक फेयर

इन स्टेट्स से आ रहे आवेदक

- जम्मू, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली

- खरीदारी के लिए कारपेट, फर्नीचर आदि

गोरखपुर महोत्सव-2023 की तैयारियां चल रही हैैं। चंपा देवी पार्क में होने वाले सभी कार्यक्रम भव्य रुप से आयोजित होंगे। लोकल कलाकारों को मौका दिया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और ट्रैफिक व्यवस्था होगी।

- रवि कुमार एनजी, कमिश्नर