गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए तीन स्टॉल मिले हैं। इन योजनाओं में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दस्तक अभियान, संचारी रोग अभियान और क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन शामिल है। इन योजनाओं को लेकर जागरुकता फैलाई जाएगी।

दर्शकों की सेहत का रखा जाएगा ख्याल

इसके साथ ही विभाग महोत्सव में घूमने आ रहे दर्शकों की सेहत का भी ख्याल रखेगा। इसके लिए बुधवार से शुक्रवार तक तक दो-दो शिफ्ट में डॉक्टरों की ड्यूटी लगी है। हर शिफ्ट में एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय मौजूद रहेंगे। महोत्सव स्थल पर ही कोरोना जांच के भी इंतजाम होंगे। इसके लिए भी एक मेडिकल मोबाइल वैन मौजूद रहेगी।

6 एंबुलेंस रहेगी तैनात

साथ ही 6 एंबुलेंस भी महोत्सव स्थल पर लगाई जाएगी। इसको देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज से मांगा गया है। एंबुलेंस में पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेगा। एंबुलेंस में इमरजेंसी में प्रयोग की जाने वाली दवाएं भी रहेंगी। जिससे मरीजों को फौरी तौर पर इलाज किया जा सके। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि महोत्सव में प्रचार-प्रसार के इंतजाम किए जा रहे हैं। विभाग प्राथमिक इलाज के इंतजाम भी रखेगा। जिससे दर्शकों को मौके पर इलाज किया जा सके।