गोरखपुर (ब्यूरो)।मेले को खास बनाने के लिए कई तरह के झूले और दुकानें लग चुकी हैं जो आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मस्ती और शॉपिंग का कॉम्बो हो सकता है। लोग अपनी फैमिली के साथ आकर खिचड़ी चढ़ाने के बाद मेले में काफी एन्जॉय कर सकते हैं। मेले सज गया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों से सजे झूलों पर अभी से मस्ती देखने को मिल रही है।
बड़े झूले हैं अट्रैक्टिव प्वाइंट
खिचड़ी मेले में इस साल कई तरह के झूले लगे हैं। यह बच्चों से लेकर बड़ों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर रहे हैं। मेले में लगे झूले खिचड़ी से पहले ही चालू हो गए हैं और काफी लोग इसका आनंद भी ले रहे हैं। झूलों में इस बार जाइंट वील, ब्रेक डांस, पेंडुलम, हैमर, ड्रैगन, मिक्की माउस, इलेक्ट्रिक कार आदि को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
खाजा है सबसे खास
खिचड़ी मेले की सबसे खास चीज है यहां का खाजा। जो भी श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आते हैं वे बिना खाजा लिए नहीं जाते। इसकी मिठास ही इसकी सबसे बड़ी खासियत है।
एक मार्केट में मिलेगी हर चीज
गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की मार्केट में काफी अच्छे और सस्ते आइट्म्स मिलते हैं। यहां पर कपड़े, फुटवियर, होम डेकोरेशन, आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ ही डेली लाइफ में यूज होने वाले आइट्म्स काफी सस्ते रेट पर मिल जाते हैं। इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए लोग काफी दूर-दूर से आते हैं।
श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री वाई-फाई
गोरखनाथ मंदिर में इस बार खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं को फ्र वाई-फाई की सुविधा भी दी जा रही है। गोरखपुर नगर निगम ने पहली बार खिचड़ी मेला में यह व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत श्रद्धालु पूरे कैंपस में 100 एमबीपीएस के हाईस्पीड इंटरनेट का मजा ले सकेंगे। इतना ही नहीं, इसमें कोई टाइम लिमिट भी नहीं है।
3085 पुलिसकर्मी देंगे सिक्योरिटी
इस बार खिचड़ी मेले में थ्री लेयर की सिक्योरिटी होगी। में होगी। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिहाज से इसे 4 सुपरजोन और 10 जोन में बांटा गया है। पूरे मेले को सिक्योर करने के लिए 3085 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। वहीं, मंदिर से लेकर सड़क तक की हर एक्टिविटी सीसी कैमरों की निगरानी में होगी। इसके लिए मंदिर कैंपस में 20 और बाहर 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मेले के दौरान मंदिर कैंपस के अंदर 10 और बाहर 20 पीएएस सिस्टम लगाए जाएंगे, ताकि, हर एक एक्टिविटी पर निगरानी होती रहे।
मेले के हाइलाइट्स
जाइंट वील - 50 रुपए
ड्रैगन - 40 रुपए
ब्रेक डांस - 40 रुपए
डोर मेट - 50 रुपए
स्मॉल टेडी बीयर - 75 रुपए
लेडीज सैंडिल - 100 से 1000 रुपए
स्लीपर - 100 रुपए
फाइबर स्मॉल ट्रे - 50 रुपए
फाइबर लार्ज ट्रे - 200 रुपए
लेडीज कैप - 100 रुपए
मेन्स स्टाइलिश कैप - 100 रुपए