गोरखपुर (ब्यूरो)।रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट में सर्वे करने वाली एजेंसी ने इसे अपने प्लान और ले आउट में शामिल कर लिया है। प्लान के मुताबिक शेड की जगह हाईराइज रूफ लगाए जाएंगे। यात्रियों की सुविधाओं के लिए हैंगिंग प्लाजा और रेस्टरूम भी बनाने की तैयारी है। इसके लिए नामित सर्वे एजेंसी ने जंक्शन के नए स्वरूप का खाका और उसके निर्माण में आने वाले खर्च का पूरा ब्यौरा भी लगभग तैयार कर लिया है। फाइनल रिपोर्ट मिल जाने के बाद एनई रेलवे बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेज देगा। रेलवे बोर्ड की तरफ से सैद्धांतिक और वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक की व्यवस्था

रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट होना है। लखनऊ मंडल के गति शक्ति यूनिट ने मेसर्स एरीनेम कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को सर्वे का जिम्मा सौंपा गया है। स्टेशनों पर रूफ प्लाजा होने के साथ ही फूड कोर्ट, वेटिंग लाउंज, बच्चों के खेलने की जगह के साथ ही लोकल प्रोडक्ट के लिए स्पेस प्रोवाइड कराई जाएगी। यही नहीं ट्रैफिक की व्यवस्था की भी प्लानिंग की जा रही है। स्टेशन के डेवलप हो जाने के बाद मेट्रो सेवा, सिटी बस और अन्य ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा सीधे जंक्शन से जुड़ी रहेंगी। स्टेशन री-डेवलपमेंट में ग्रीन बिल्डिंग की टेक्नोलॉजी व दिव्यांग फ्रेंडली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। यह स्टेशन इंटेलीजेंट बिल्डिंग की अवधारणा पर विकसित किए जाएंगे। इन इन स्टेशनों का विकास आगामी 40 से 50 वर्षो को ध्यान में रखकर किया जाएगा।

धार्मिक व आध्यात्मिक पहचान देने की होगी कोशिश

यही नहीं गोरखपुर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को गोरखपुर जंक्शन के मेन गेट और बिल्डिंग भी खूबसूरत दिखाई देगा। अंग्रेजों के जमाने के बिल्डिंग होने के चलते यह ऐतिहासिक होगा। इसलिए बिल्डिंग की डिजाइन में छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। लेकिन, धार्मिकता और आध्यात्मिकता की पहचान भी दिखेगी। गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस सहित अन्य महत्व वाले स्थानों का भी अक्स देखने को मिलेगा।

स्टेशन पर मिलेंगी यह सुविधाएं

- रेलवे प्रशासन की माने तो पटरियों के ऊपर से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया तक रूफ प्लाजा बनाया जाएगा। इसमें दो से तीन फ्लोर बनाने की तैयारी है। इसमें पहले फ्लोर पर फूड प्लाजा, वेटिंग लाउंज रहेगा।

- जबकि, ऊपरी फ्लोर पर रिटेल के लिए स्थान, कैफेटेरिया और बच्चों के खेलने की जगह निर्धारित होगी।

- यात्रियों को स्टेशन कैंपस में ही रेस्टोरेंट, मेडिकल और शॉपिंग कांप्लेक्स आदि हाई लेवल की सुविधाएं दी जाएंगी।

- उन्हें स्टेशन से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए सर्वे में प्लेटफॉर्म पर लगे शेड हटाने को शामिल कर लिया गया है। इसकी जगह पर हाई राइज रुफ लगाए जाएंगे।

- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे