- 72 सीसीटीवी कैमरों से होगी जेल की निगरानी
- कड़ी सुरक्षा जांच के बाद भीतर जा सकेंगे बंदी, रक्षक
GORAKHPUR: मंडलीय कारागार की सुरक्षा पुख्ता होने जा रही है। तीन स्तरों पर सुरक्षा जांच के बाद बंदी, रक्षक और मुलाकाती भीतर प्रवेश पा सकेंगे। पूरी जेल को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ-साथ हर गेट पर तलाशी का पूरा इंतजाम किया जा रहा है। जेल प्रशासन के अफसरों का कहना है कि सुरक्षा उपकरण के लिए बजट जारी हो चुका है। मई मंथ के फर्स्ट वीक में काम शुरू हो जाएगा।
मंगाए गए 24 नए कैमरे
जेल में बंदियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेन गेट, बैरक, दफ्तर और कैंपस में 48 सीसीटीवी कैमरे पहले से काम कर रहे हैं। गुरुवार को जेल प्रशासन ने 24 नए कैमरे मंगाए हैं जिनको अन्य जगहों पर लगाया जाएगा। जेल अफसरों का कहना है कि 72 सीसीटीवी कैमरों से जेल का कोना-कोना निगरानी की जद में आ जाएगा।
लगेंगे दो जैमर टॉवर
जेल में मोबाइल का यूज रोकने के लिए हर कदम उठाया जा रहा है। जेल में दो जैमर लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने अनुमति दे दी है। जैमर लगाने का काम मई मंथ में शुरू होगा। इसके अलावा मेन गेट पर पोल नेट डिटेक्टर, दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, तीन हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर भी मंगाए गए हैं। इन उपकरणों की मदद से गेट पर सघन की जा सकेगी। इसके अलावा मेन गेट पर पुलिस-पीएसी के जवान हर आने जाने वाले की जांच पड़ताल करते हैं।
जेल की सुरक्षा को देखते हुए व्यापक इंतजाम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार से अनुमति मिलने पर काम शुरू हो गया है। 24 नए सीसीटीवी कैमरे मिले हैं। इनके अलावा दो टॉवर जैमर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एसके शर्मा, वरिष्ठ जेल अधीक्षक