- पुलिस कर्मचारियों के बराबर वेतन की मांग को लेकर किया धरना-प्रदर्शन
GORAKHPUR: गोरखपुर जिले के होमगार्ड्स ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को भी काम नहीं करने की घोषणा की है। शनिवार से ही कलेक्ट्रेट परिसर में हुंकार भर रहे होमगार्ड्स ने आंदोलन तेज कर दिया है। इससे सुरक्षा व्यवस्था में कुछ दिक्कत हो सकती है। हालांकि एसएसपी का कहना है कि होमगार्ड्स के कार्य बहिष्कार से सुरक्षा व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं आएगी।
नहीं ली किसी ने सुधि
उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स अवैतनिक अधिकारी और कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले जिले के होमगार्ड्स शनिवार से ही कार्य बहिष्कार पर हैं। शनिवार को होमगार्ड्स ने सीएम को संबोधित पत्र भेजकर विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की। लेकिन जिले के कोई जिम्मेदार अधिकारी उनका हाल जानने नहीं पहुंचे। अब होमगार्ड्स सोमवार को शाम कलेक्ट्रेट में जुटेंगे और वहां से लखनऊ रवाना होंगे। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वशिष्ठ मौर्य, अयोध्या प्रसाद साहनी, गणेश दत्त शुक्ल, अनूप कुमार, महेंद्र नाथ चतुर्वेदी सहित अन्य होमगार्ड नेताओं ने आरोप लगाया कि आंदोलन खत्म करने के लिए उन्हें धमकी दी जा रही है।
ये हैं मांगें
- पुलिस कर्मचारियों के बराबर वेतन देने की प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए।
- होमगार्ड के जवानों की हर जिले में शत-प्रतिशत ड्यूटी लगाई जाए।
- होमगार्ड के वेलफेयर को देखते हुए सेवा की नियमावली बनाई जाए।
प्वाइंट टू बी नोटेड
2400- जिले में कुल होमगार्ड्स
800- होमगार्ड्स की ड्यूटी पुलिस थानों में
210- होमगार्ड्स की ड्यूटी ट्रैफिक विभाग में
190- होमगार्ड्स की ड्यूटी डीडीयूजीयू में
400- होमगार्ड्स की ड्यूटी कमिश्नर, डीएम सहित अन्य अधिकारी के साथ
बॉक्स
कम नहीं है काम
- एक दिन की ड्यूटी पर आठ सौ रुपए का मानदेय
- साल में सिर्फ चार से पांच माह की ड्यूटी की मिलती है
- ड्यूटी लगवाने के लिए पांच सौ से एक हजार रुपए भेंट देने का आरोप
- आठ किमी के दायरे के बाहर 25-50 किमी की दूरी पर ड्यूटी लगा दी जाती है
- निर्धारित आठ घंटे की ड्यूटी के अलावा अतिरिक्त ड्यूटी ली जाती है।
लोकल लेवल पर कोई समस्या नहीं है। प्रदेशभर में उनका तीन दिनों का आंदोलन चल रहा है।
- शैलेंद्र मिश्रा, जिला कमांडेंट, गोरखपुर
होमगार्ड के हड़ताल से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पुलिस कर्मचारी चौराहों पर मौजूद रहकर अपनी ड्यूटी पूरी करेंगे। इसको लेकर तैयारी कर ली गई है।
- रामलाल वर्मा, एसएसपी