- सिटी के गवर्नमेंट स्कूलों में आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक में हुआ खुलासा

- एक से पांचवीं तक के छात्रों को नहीं पता स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी बातें

GORAKHPUR:

आजादी की एक और सालगिरह करीब है। 'दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल' फिजाओं में गूंजने लगा है। एक दिन बाद शहर समेत पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इन सबके बीच विडंबना की बात है कि स्कूली बच्चों को देश के स्वतंत्रता दिवस, आजादी दिलाने वाले बापू और गणतंत्र दिवस के बारे में मूलभूत जानकारियां ही नहीं हैं। इसका खुलासा आई नेक्स्ट के रियलिटी चेक में हुआ है।

प्लेस- प्राथमिक विद्यालय, मोहद्दीपुर रेलवे

रिपोर्टर - 26 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया जाता है?

बच्चे - नहीं पता (मैडम का चेहरा देख रहे हैं)

रिपोर्टर - गांधी जयंती कब मनाई जाती है?

बच्चे - नहीं पता (मैडम का चेहरा देख रहे हैं)

रिपोर्टर - स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?

बच्चे - 15 अगस्त को

-------

प्लेस- प्राथमिक विद्यालय (प्रथम), जंगल तुलसी राम

टाइम- दोपहर 12.20 बजे

रिपोर्टर - गांधी जयंती कब मनाई जाती है?

बच्चे- चुप रहकर एक दूसरे का मुंह देख रहे थे।

रिपोर्टर - गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

बच्चे - एक दूसरे का मुंह देख रहे थे। (मैडम बच्चों को आंख दिखा रही थी)

--------------------------

प्लेस - प्राथमिक विद्यालय (द्वितीय) जंगल तुलसी राम

टाइम - दोपहर 12.40 बजे

रिपोर्टर - 2 अक्टूबर को किसकी जयंती मनाई जाती है ?

बच्चे- गांधी जयंती

रिपोर्टर - गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

बच्चे - 26 जनवरी

--------

प्लेस - प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीपुर कन्या

टाइम - दोपहर 12.55 बजे

रिपोर्टर - स्वंतत्रता दिवस कब मनाया जाता है ?

बच्चे - एक दूसरे का मुंह देख रहे थे।

रिपोर्टर - गणतंत्र दिवस कब मनाया जाता है?

बच्चे - एक दूसरे का मुंह देख रहे थे।

रिपोर्टर - टीचर्स डे कब मनाया जाता है?

बच्चे - नहीं मालूम

रिपोर्टर - गांधी जयंती कब मनाई जाती है?

बच्चे - नहीं मालूम

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा एक से पांचवीं तक के बच्चों से सवाल किया गया।

यह काफी शोचनीय है। आई नेक्स्ट के रियल्टी चेक के जरिए इन विद्यालयों में चेकिंग कराई जाएगी।

डॉ। सत्य प्रकाश त्रिपाठी, एडी बेसिक, बेसिक शिक्षा विभाग, गोरखपुर