- तीन फीचर, छह डाक्यूमेंट्री और एक शॉर्ट फिल्म का होगा प्रदर्शन

- मीडिया और सिनेमा में लोकतंत्र व सेंसरशिप पर होगा पैनल डिस्कशन

GORAKHPUR : क्0वां गोरखपुर फिल्म फेस्टिवल ख्क् से ख्फ् मार्च तक सिविल लाइंस स्थित गोकुल अतिथि भवन में ऑर्गेनाइज किया जाएगा। इसमें तीन फीचर, छह डाक्यूमेंट्री और एक शॉर्ट फिल्म दिखायी जाएगी। इसका इनॉगरेशन यंग फिल्ममेकर और कवि तरुण भारतीय की दस्तावेजी फिल्म 'श्रमजीवी एक्सप्रेस' के प्रदर्शन से होगा। यह जानकारी गोरखपुर फिल्म सोसाइटी के संयोजक मनोज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ख्00म् में गोरखपुर में ही 'प्रतिरोध का सिनेमा' अभियान की शुरूआत हुई थी। अब तक यह गोरखपुर के साथ यूपी, बिहार, उत्तराखंड के कई अहम शहरों में भी ऑर्गेनाइज किए गए हैं। आज देश के एक दर्जन से ज्यादा प्लेसेज पर हर साल प्रतिरोध का सिनेमा के तहत फिल्म फेस्टिवल ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। यह सिनेमा अभियान का ब्ब्वां फेस्टिवल है।

बच्चों के लिए खास सेशन होगा ऑर्गेनाइज

इस बार भी बच्चों के लिए संडे ख्ख् मार्च को सुबह एक खास सेशन तैयार किया गया है, जिसमें सत्यजीत रे फिल्म और टीवी संस्थान, कोलकाता के प्रोफेसर बीरेन दास शर्मा बच्चों को स्लाइड और फोटोग्राफ के जरिये सिनेमा की बारीकियों से रूबरू कराएंगे। वहीं संजय मट्टू अपने खास अंदाज में कहानियां सुनायेंगे। फेस्टिवल में खास अट्रैक्शन पड़ोसी देश नेपाल के यूथ फिल्मकार बिक्किल स्थापित नेपाल के सिनेमाई और सांस्कृतिक परिदृश्य पर प्रस्तुति देंगे। इस दौरान मीडिया और सिनेमा में लोकतंत्र व सेंसरशिप टॉपिक पर एक पैनल डिस्कशन भी ऑर्गेनाइज किया जाएगा। इसमें फिल्म मेकर संजय काक, नकुल साहनी, बिक्रमजीत गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, तरुण भारतीय, अजय टी जी और पत्रकार पंकज श्रीवास्तव शामिल होंगे।