- बिजली विभाग के बिलिंग काउंटर्स पर ऑनलाइन व्यवस्था रही ठप
- अब अगले महीने बिल जमा करने पर देना पड़ेगा 1.5 प्रतिशत एक्स्ट्रा सरचार्ज
GORAKHPUR: बिजली विभाग की ऑनलाइन व्यवस्था कभी भी धोखा दे देता है। मंगलवार को महीने के आखिरी दिन बिल जमा करने पहुंचे लगभग 20 हजार लोगों को इस व्यवस्था ने धोखा दे दिया। सर्वर ठप होने के चलते इन लोगों का बिल जमा नहीं हो सका। अब अगले महीने बिल जमा करने पर उनके बिल में 1.5 प्रतिशत सरचार्ज जुड़ जाएगा।
पब्लिक पर बोझ
बिजली विभाग के बिलिंग काउंटर से डेली 40 लाख रुपए के लगभग बिल जमा होता है। लेकिन महीने के अंतिम दिन बिल जमा होने का सिलसिला 50 लाख रुपए तक पहुंच जाता है। मंगलवार को जनवरी के आखिरी दिन 20 हजार लोग बिल जमा करने पहुंचे, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था ठप हो जाने से उनका बिल जमा नहीं हो सका। ऐसे में अब अगले महीने में बिल जमा होने से उस पर 1.5 प्रतिशत सरचार्ज जुड़ जाएगा। ये अतिरिक्त भार पब्लिक पर ही पड़ेगा।
कोट्स
बिजली विभाग पब्लिक को केवल परेशान करता है। स्थिति यह है कि बिल न जमा करो तो कनेक्शन काट देते हैं और अगर बिल जमा करने जाओ तो काउंटर बंद रहता है। मंगलवार को पूरे दिन बिल जमा करने में परेशान होना पड़ गया।
-स प्रदीप कुमार, स्टूडेंट
बिजली विभाग के अधिकारी कभी कोई कार्य सही तरह नहीं करते हैं। बिलिंग काउंटर पर लोग परेशान खड़े थे, लेकिन बिल जमा नहीं हो रहा था। स्थिति यह थी कि एक भी अधिकारी पब्लिक को जानकारी देने नहीं आया था।
- महेंद्र यादव, बिजनेसमैन