- पुराने नोट से बिजली बिल जमा होने के अंतिम दिन बिलिंग काउंटर्स पर लगी रही लंबी लाइन

GORAKHPUR: पुराने नोट के जरिए बिजली बिल जमा करने के अंतिम मौके का गुरुवार को शहर और ग्रामीण क्षेत्र केलोगों ने भरपूर लाभ उठाया। देर शाम तक बिजली काउंटर्स पर करीब तीन करोड़ रुपए के पुराने नोट जमा किए गए। बकाएदारों से वसूली के लिए मुख्य अभियंता से लेकर लाइनमैन तक सुबह आठ बजे से ही घर-घर जाकर रिमाइंड करते रहे। बकाया नहीं जमा करने वाले 120 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए।

अधिकारियों ने कराया रिमाइंड

पुराने नोट जमा करने केअंतिम दिन अधिक से अधिक बकाया वसूली करने केलिए बिजली अधिकारी गुरुवार सुबह से ही बकाएदारों के घर दस्तक देने लगे। अलग-अलग टीम लेकर निकले अधिकारी बकाएदारों को अंतिम तिथि का हवाला देकर बिल जमा करने की सलाह देते रहे। गोलघर, विजय चौक, बैंक रोड, बेतियाहाता, बक्शीपुर, गोरखनाथ, मोहद्दीपुर, ताराममंडल, राजेंद्र नगर, नखास सहित अन्य क्षेत्रों में अधिकारी और कर्मचारियों ने बकाएदारों को अलर्ट किया। सभी केसम्मिलित प्रयास से बिलिंग काउंटर्स पर लंबी लाइनें लगी रहीं। देर शाम तक वितरण खंड प्रथम में 93 लाख, वितरण खंड द्वितीय में 120 लाख और तृतीय खंड में 85 लाख रुपए पुराने नोट के रूप में जमा हुए। मुख्य अभियंता ई। डीके सिंह ने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं ने पुराने 500 रुपए के नोट के साथ नए नोट भी जमा किए हैं।

कनेक्शन कटने पर हुआ हंगामा

चारफाटकरोड स्थित एक कपड़े की दुकान का कनेक्शन काटने को लेकर गुरुवार दोपहर हंगामा खड़ा हो गया। 1.63 लाख केबकाए को उपभोक्ता गलत बता रहा था। जबकि डिस्कनेक्शन टीम लाइन काटने पर आमादा थी। इसे लेकर काफी देर तक नोकझोंक होती रही। कर्मचारियों का आरोप है कि उपभोक्ता ने धक्का देकर दुकान से बाहर खदेड़ दिया। आहत कर्मचारियों ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ता 20 हजार रुपए का चेक देने को तैयार हुआ। वैसे देर शाम तक कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सका।