GORAKHPUR: डीएम ओएन सिंह ने सोमवार को बाढ़ से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने 15 जून तक सभी तैयारियां हर हाल में पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के सभी एसडीएम को अपनी-अपनी तहसीलों में नाव, नाविकों गोताखोरों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में ड्रेनेज अभियंता की बैठक में न आने पर नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने बाढ़ और सिंचाई विभाग को बाढ़ रोकने के कार्यो में तेजी लाने को कहा। समय से पहले बंधों की मरम्मत और संवेदनशील कटान के स्थलों के पास आवश्यक बचाव सामग्री रखने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी विभागों से कहा कि वे बाढ़ से निपटने के लिए अपनी कार्य योजना बनाकर आपदा विभाग के कार्यालय में दें। उन्होंने बाढ़ के बाद होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को हर तैयारी करके रखने को कहा। सिटी में भी जलजमाव से निपटने के लिए नगर निगम को सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सदर सांसद प्रतिनिधि, विधान परिषद प्रतिनिधि, सीडीओ मन्नान अख्तर, नगर आयुक्त, एडीएम वित्त सहित सभी उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।
सिटी में धारा 144 लागू
माह रमजान में विभिन्न परीक्षाओं और विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा मांगो को लेकर आए दिन किए जा रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए उपजिलाधिकारी पंकज वर्मा ने तत्काल प्रभाव से 10 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी है।