- आधार कार्ड की समीक्षा के दौरान डीएम ने एजेंसी को दिया निर्देश

- 15 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

GORAKHPUR: 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक अभियान चलाकर स्कूलों में आधार कार्ड बनाए जाएंगे। सभी एजेंसीज ब्लॉकों के स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर्स पर दो-दो दिन तक कैम्प लगाकर आधार कार्ड बनाएंगी। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ एडल्ट्स भी अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे। यह कैंप डीएम संध्या तिवारी के निर्देश पर लगाया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट ऑफिस में आधार कार्ड की एजेंसीवार प्रगति की समीक्षा के दौरान डीएम ने यह निर्देश दिए।

स्कूलवाइज कैंप

डीएम ने सभी एजेंसीज को आधार कार्ड निर्माण में तेजी लाकर 10 दिसम्बर तक काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉकवार स्कूलों के प्रोग्राम शेड्यूल करें और इसकी लिस्टिंग कर दो दिनों के अंदर डीएम ऑफिस में प्रोवाइड करें, जिससे कि सभी बच्चों के आधार कार्ड बनाए जा सके। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह, डीआईओएस एएन मौर्य, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रेखा गाडिया के साथ कई विभागों के अधिकारी और आधार कार्ड की एजेंसी/सहज केंद्र के रिप्रेजेंटेटिव मौजूद रहे।

----------

अवैध कब्जा न हटा पाए तो लेखपाल को करें निलंबित: डीएम

कम वसूली करने वाले सीजनल अमीनों को हटाया जाए, वहीं 50 साल से ऊपर के अमीनों के कम्पल्सरी रिटायरमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही जो लेखपाल खलिहान और पोखरे से अवैध कब्जा नहीं हटा पा रहा है, उसे निलंबित किया जाए। यह निर्देश डीएम संध्या तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान दिए। इस दौरान सहजनवां और खजनी में वसूली की स्थिति शून्य पाई गई। गोला में 19 अमीनों ने एक लाख 39 हजार की वसूली को असंतोषजनक पाए जाने और अमीनों के वेतन से भी कम वसूली पर नाराजगी जाहिर की।

बकाएदारों की चिपकाएं लिस्ट

इस दौरान डीएम ने फटकार लगाते हुए कहा कि पोखरों और खलिहानों पर अवैध कब्जे की शिकायत लगातार मिल रही है, इसके बाद भी लेखपाल पूरी तरह से निष्क्रिय हैं। डीएम ने इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि बड़े बकाएदारों के नाम की लिस्ट अपने ऑफिस के सामने चिपका दें। वहीं जिन बकायदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है, उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत में आने के लिए नोटिस भेज दें। इस अवसर पर एडीएम एफआर चन्द्रभूषण त्रिपाठी, एडीएम ई लवकुश त्रिपाठी, सीआरओ एसएन शुक्ला, उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।