- विकास भवन में डीएम ने की विकास कार्यो की समीक्षा
- जिम्मेदारों को वक्त से काम पूरा कराने के दिए निर्देश
GORAKHPUR: काम की गुणवत्ता पर खास ध्यान दें। लोहिया ग्रामों के नोडल ऑफिसर अपने ग्रामों में भ्रमण कर इसकी रिपोर्ट पेश करें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो फिर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। यह निर्देश डीएम संध्या तिवारी ने विकास भवन सभागार में ऑर्गनाइज विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए। साथ ही उन्होंने विकास कार्यक्रमों को पूरा कराने में तेजी लाकर इसे समय सीमा में पूरा कराने के लिए निर्देश दिया।
गुणवत्ता के साथ करें काम
डीएम ने आसरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था सीएनडीएस का आवासों के निर्माण को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही श्रम विभाग को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों का पंजीकरण कराए, इसके लिए सीडीओ, कार्यदायी संस्था और बीडीओ को लक्ष्य दें। उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार कराने के भी निर्देश दिए.कहा कि तहसील दिवस और सीएम से जुड़ी जो भी शिकायतें लंबित हैं, उनका तत्काल निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही माफ नहीं की जाएगी।
कई और कार्यो की हुई समीक्षा
इस दौरान डीएम ने कन्या विद्या धन, अन्टाइड फंड, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, पारदर्शी किसान योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, माध्यमिक शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए संचालित जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में प्रगति, वैकल्पिक मार्ग, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय निर्माण, राष्ट्रीय पेय जल मिशन,पीसीपीएनडीटी आदि की भी समीक्षा की। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी बब्बन उपाध्याय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमन्त सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।