-चौरीचौरा तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी फरियाद

GORAKHPUR: काम में लापरवाही पर इन दिनों कमिश्नर और डीएम दोनों सख्त रवैया अपना रहे हैं। एआरटीओ पर कमिश्नर की कार्रवाई के बाद मंगलवार को डीएम ने भी कड़ा रुख अपनाया। लम्बे समय से वरासत दर्ज न करने पर झंगहा अमहहिया गांव के लेखपाल सुंदर गुप्ता को डीएम ने तत्काल निलंबित कर दिया। गांव के ही रमेश विश्वकर्मा की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम को यह आदेश दिया। रमेश की शिकायत थी कि पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, इसके बाद विरासत में नाम दर्ज करने के लिए लेखपाल सुविधा शुल्क मांग रहा था। इस दौरान मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी (ईओ) संजय कुमार को डीएम ने डीजल का भुगतान न करने पर कड़ी फटकार लगाई।

11 मामलों का तत्काल निस्तारण

तहसील दिवस में फरियाद सुनने के लिए डीएम संध्या तिवारी मंगलवार को चौरीचौरा पहुंची थी। इस दौरान तहसील दिवस में पेट्रोल पम्प मालिक अतुल अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत पर डीजल का छह लाख रुपए बकाया है। डीएम ने इस मामले को निस्तारित करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिया। इस दौरान कुल 112 मामलों में से 11 का तत्काल मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। पुलिस से जुड़े मामलों में एसएसपी रामलाल वर्मा ने झंगहा और चौरीचौरा थानेदार को गम्भीरता से मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग

नौवाबारी पलिपा निवासी अर्जुन ने कहा कि उसकी जमीन पर कब्जा हो रहा है, इसकी शिकायत पांच बार की, कोई कार्रवाई नहीं हुई। ब्रह्मपुर गांव की महिलाओं ने कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर डीएम से कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर एसडीएम नलिनीकान्त सिंह, तहसीलदार अजीत जायसवाल, नायब तहसीलदार अमिता यादव समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को घेरा

खजनी संवाद के अनुसार तहसील दिवस में एसडीएम अमरेन्द्र कुमार जनता की समस्या सुन रहे थे। इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेश दूबे की अगुवाई में अधिवक्ता तहसील पहुंचे और एसडीएम का घेराव कर नारेबाजी करने लगे। तहसीलदार खजनी सत्येन्द्र सिंह ने समझाने की कोशिश की मगर नाकाम रहे। फिर सीओ खजनी सुखबीर सिंह ने पहुंच कर उन्हें शांत कराया।

-----------------

प्रधान और सचिव के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

-डीएम ने दिया बीडीओ को निर्देश, चौपाल लगाकर सुन रही थी शिकायत

GORAKHPUR: तहसील दिवस के बाद डीएम संध्या तिवारी और एसएसपी रामलाल वर्मा ब्रह्मपुर ब्लॉक के लोहिया गांव गोपलापुर पहुंचे और चौपाल लगाई। इस दौरान शौचालय और आवास निर्माण में धांधली मिलने पर प्रधान नागेन्द्र यादव और सचिव के खिलाफ बीडीओ को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि अगर बीडीओ एफआईआर दर्ज नहीं कराते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

जेई अौर एई पर भी कार्रवाई

चौपाल में जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं बताई, वहीं जिला विकास अधिकारी डॉ। बब्बन उपाध्याय ने विकास की योजनाओं से अवगत कराया। डीडीओ ने बताया कि गांव में 112 शौचालय स्वीकृत हैं, जिसमें 60 बन गए हैं। दस लोहिया आवास स्वीकृत हैं जिसमें पांच बन गए हैं। सीसी रोड के साथ नाली नहीं बनाई गई है, इससे जलनिकासी की समस्या है। डीएम ने ग्रामीणों से बात की। विकास कार्य में लापरवाही पर जेई, एई के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने एमडीएम, बिजली, स्कूल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों में थाली, गिलास और स्कूल बैग का भी वितरण किया।