- दुर्गापूजा के मद्देनजर विसर्जन वाले रास्तों पर पैदल ही चलीं डीएम
- पोलिंग और पल्स पोलियो बूथ पर भी पहुंची डीएम
GORAKHPUR: आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम संध्या तिवारी सड़क पर उतरीं। उन्होंने मूर्ति विसर्जन किए जाने वाले रास्ते पर पैदल ही चलकर निरीक्षण किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए सड़क के किनारे पोल्स पर लगे हुए बोर्ड को हटाने के साथ ही ढीले तारों को कसने के निर्देश दिए। इतना ही नहीं सड़क पर मौजूद गड्ढों पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने उन्हें भरकर दुरुस्त करने के लिए जिम्मेदारों को निर्देि1शत किया।
रामलीला मैदान भी पहुंची
दुर्गापूजा के दौरान होने वाली रामलीला को ध्यान में रखते हुए डीएम ने रामलीला मैदान का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तिवारीपुर थाने पर संभ्रांत लोगों के साथ विचार-विमर्श किया। इसके बाद डीएम संध्या तिवारी ने पोलिंग बूथ और पल्स पोलियों के लिए बने बूथों का रुख किया। इस दौरान प्रा.पा। इलाहीबाग, सरस्वती शिशु मंदिर पक्की बाग, लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय में बने बूथो व पल्स पोलियों के बूथों का निरीक्षण किया। मौके पर डीएम के साथ एसएसपी रामलाल वर्मा आदि मौजूद थे।