- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर एमपी इंटर कॉलेज में हुई मीटिंग

- डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों को दिए सख्त निर्देश

GORAKHPUR: यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर महीनों से चल रही तैयारियों को लेकर गुरुवार को एमपी इंटर कॉलेज में डीएम की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान डीएम संध्या तिवारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से तैयारियों का पूरा ब्यौरा लिया। डीएम ने कहा कि जनपद के किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल होने की सूचना मिली तो केंद्र व्यवस्थापक को जेल और स्कूल को डिबार घोषित कर दिया जाएगा। मीटिंग में मौजूद सभी केंद्र व्यवस्थापकों ने डीएम से कई समस्याओं को गिनाया और परीक्षा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बने केंद्रों पर पुलिस की मांग की। बोर्ड परीक्षा की कॉपियां जमा करने के लिए सभी तहसीलों में सात उपकेंद्र बनाए गए हैं।

डीएम ने ली क्लास

इसके अलावा डीएम संध्या तिवारी ने नकल विहीन परीक्षा कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की शिकायत मिली तो केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल जेल भेजा जाएगा और उक्त स्कूल को हमेशा के लिए डिबार कर दिया जाएगा। एसएसपी रामलाल वर्मा ने केंद्र व्यवस्थापकों को आश्वासन दिया कि जिले में पुलिस विभाग के 25 स्टेशन हैं और हर स्टेशन के अंतर्गत 10 स्कूल आएंगे। सभी जगहों पर पुलिस की व्यवस्था रहेगी।

शिकायत के लिए बने कंट्रोल रूम

राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज- 0551-2334706

डीएम ऑफिस- 0551- 2336005

जेडी कार्यालय - 0551- 2343944

जिले में निगरानी के लिए बनाई गईं टीम्स

- 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट

- 7 जोनल मजिस्ट्रेट

- 7 सचल दल

बॉक्स

बिना प्रवेश पत्र नहीं करेंगे ड्यूटी

डीएम ने बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों केलिए प्रवेश पत्र का होना अनिवार्य बताया। जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्या ने कहा कि परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगेगी वो अपने खंड शिक्षाधिकारियों से प्रवेश पत्र को प्रमाणित कराकर ही ड्यूटी करेंगे।