- बिजनेस टैक्स ऑफिस में 5 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, बिन सूचना के एक कर्मचारी मिला गायब

- एक दिन की सैलरी काटने के साथ ही शो कॉज नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

- ऑफिस में धूल और अव्यवस्थित फाइल देख बिफरे कमिश्नर

GORAKHPUR: शहर के सरकारी महकमों को प्रदेश सरकार के मुखिया के निर्देश के मुताबिक चलाने और टाइम का पालन कराने के लिए जिम्मेदार एक्टिव हो गए हैं। शुक्रवार को कई विभागों का औचक निरीक्षण करने के बाद शनिवार को भी कमिश्नर अनिल कुमार के औचक निरीक्षण का सिलसिला जारी रहा। सुबह 10.15 पर रामगढ़ताल स्थित बिजनेस टैक्स ऑफिस का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांच कर्मचारी गैर हाजिर मिले। इसमें एक कर्मचारी 4 मार्च से ही ऑफिस नहीं आया था। उन्होंने अब्सेंट कर्मचारियों के एक दिन की सैलरी काटने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, लम्बे समय से बिना सूचना गायब रहने वाले कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

गंदगी पर बिफरे, लगाई फटकार

कमिश्नर ने इंस्पेक्शन के दौरान ऑफिस की साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सख्त नाराजगी जाहिर की। उन्हें न तो सफाई ही संतोषजनक मिली और न ही पत्रावलियों का रख-रखाव ही ठीक से था। ऑफिस में जगह-जगह रैक पर बेतरतीब रखी फाइलों पर धूल के गुबार जमा थे। दीवार के कोनों में गुटखे के पाउच और उसकी छीटें दिखाई दीं। साथ ही कुछ थर्ड और फोर्थ क्लास एंप्लाइज के मुंह में तंबाकू भी भरा था, जो कमिश्नर के पहुंचने के बाद साफ करते नजर आए। कमिश्नर ने यह सब नजारा देखने के बाद जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई और व्यवस्था को दुरुस्त कराने के लिए एक हफ्ते की मोहलत दी।

गुटखा पर लगाएं प्रतिबंध

इस दौरान कमिश्नर ने उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह एक हफ्ते के अंदर ऑफिस की सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें। उन्होंने ऑफिस में गुटखा खाने और गुटखा खाकर आने वालों पर कड़े प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि व्यापारियों और अन्य आगंतुकों के आने पर उनके बैठने की समुचित व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने यापारियों की प्रॉब्लम्स का गुणवत्ता के साथ समयबद्धता पूर्वक निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी एक मुद्दे पर अधिकारियों के विचारों में भिन्नता नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर उप निदेशक सूचना नवलकान्त तिवारी और उप निदेशक बचत डॉ। वीएन मिश्र भी साथ में मौजूद रहे।