- प्राइवेट लैब संचालकों को मीटिंग के दौरान कमिश्नर ने लगाई फटकार

GORKHPURÑÑ

कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने आयुक्त सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक स्वास्थ्य व मंडल के सभी जिलों के सर्विलान्स अधिकारी के साथ मीटिंग की। इस दौरान कमिश्नर ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम व समस्त डाटा आपरेटर आईडीएसपी, नोडल अधिकारी बीआरडी व प्राइवेट लैब के संचालकों को जमकर फटकार लगाई। फटकार लगाते हुए कमिश्नर ने सभी जिला सर्विलान्स अधिकारियों व जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम को वार्निग दिया कि कोरोना संक्रमण के लिए शासन द्वारा निर्धारित पोर्टल पर डाटा इंट्री समय से नहीं हुआ तो खैर नहीं है। डाटा एंट्री में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमिश्नर ने सभी प्राइवेट लैब संचालकों को निर्देशित किया कि कोरोना पॉजिटिव की सूचना संबंधित सीएमओ व कन्ट्रोल रूम को अनिवार्य रूप से दी जाएगी। शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।