- जज, वकील और मुवक्किल के अलग होगा गेट
- सभी गेट पर होगी सघन, नहीं ले सकेंगे असलहे
GORAKHPUR: दीवानी कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था फूल प्रूफ होगी। कचहरी को जहां क्ख् सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। वहीं गेट पर पुलिस की तैनाती करने की तैयारी है। कचहरी में अधिवक्ता, वादकारी और जज अलग-अलग गेट से आवागमन करेंगे।
कचहरियों में होने वाली घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने नया ब्लूप्रिंट तैयार किया है। कचहरी की निगरानी के लिए क्ख् सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ सभी गेट पर पुलिस तैनात करने की तैयारी चल रही है। एसएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि अलग-अलग गेट से प्रवेश होने पर जांच में सहूलियत होगी। डोर मेटल फ्रेम डिटेक्टर लगाकर सभी गेट पर आवागमन करने वालों की जांच की जाएगी। इससे असलहा लेकर लोग कचहरी में नहीं जा सकेंगे। सीसीटीवी कैमरे लगने से कचहरी में उपद्रव करने वालों पर नजर रहेगी। गड़बड़ी करने वालों की गोपनीय रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की जाएगी।