- शहर में 44 जगहों पर होगी पूजा
- घाटों पर मुस्तैद रहेगी एनडीआरएफ
GORAKHPUR: शहर के 44 जगहों पर छठ पूजा होगी। राप्ती नदी के किनारे पूजा के दौरान किसी अनहोनी से निपटने के लिए एनडीआरएफ और पीएसी की ड्यूटी लगाई गई है। पूजा वाली जगहों की तरफ जाने वाले रास्तों पर छह अक्टूबर की दोपहर तीन बजे से रात के आठ बजे तक और सात अक्टूबर की सुबह तीन बजे से 10 बजे तक 13 रास्तों पर वाहनों के आवागमन बाि1धत रहेगा।
तीन सौ सिपाही होंगे तैनात
छठ पूजा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा-व्यवस्था की अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। राजघाट क्षेत्र में चार, तिवारीपुर में पांच , कैंट में छह, शाहपुर में सात, खोराबार में 11, गोरखनाथ में दो, चिलुआताल में तीन और गुलरिहा में आठ स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। सभी जगहों पर एक दरोगा, चार सिपाही के अलावा सादे लिबास में महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई जाएगी। भीड़ को काबू करने के लिए तीन सौ पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेंगे। पूजा स्थलों की ओर जाने वाले रास्तों की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे।
इन रास्तों पर नहीं चलेंगे वाहन
0. हावर्ट बांध तिराहा से हनुमानगढ़ी, तकियाघाट की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेंगे।
0. लालडिग्गी चौराहा से पुरानी मछलीमंडी होते हुए किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा।
0. मिर्जापुर चौराहा से बंधे की तरफ चार पहिया, दो पहिया, रिक्शा साइकिल के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
0. सूरजकुंड रेलवे क्त्रासिंग से मानसरोवर की ओर भारी वाहन के अलावा रिक्शा, दो पहिया वाहन नहीं जाएंगे।
0. गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे क्त्रासिंग से गोरखनाथ मंदिर की तरफ कार, दो पहिया और रिक्शा का प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे।
0. हुमायूंपुर ओवरब्रिज से होते हुए गोरखनाथ मंदिर की तरफ कोई वाहन नहीं जाएंगे।
0. जगेसर पासी चौराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले सभी वाहनों को रोका जाएगा।
0. बरगदवां की तरफ से आने वाले वाहन कौडि़हवा मोड़ से मंदिर के पीछे होते हुए दुर्गाबाड़ी होकर जाएंगे।
0. कौडियहवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
0. सौनाली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चार फाटक होते हुए खजांची के रास्ते बरगदवां चौराहे पर पहुंचेंगे।
0. पीपीगंज की तरफ से आने वाले वाहन इसी रास्ते शहर में आएंगे।
0. रोडवेज की बस और एंबुलेंस को आवागमन की छूट रहेगी।