- दोपहर दो बजे शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन

- शिवालयों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया प्लान

GORAKHPUR: शहर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए शहर क्षेत्र में दोपहर दो बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। अन्य वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्जन कर दिया गया है। एसपी ट्रैफिक श्रीप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि हर चौराहे पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इन रास्तों से होगा आवागमन

- रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से देवरिया जाने वाली सभी बसें सीएस चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, पैडलेगंज, देवरिया बाईपास, तारामंडल, खोराबार बाईपास होकर आवागमन करेंगी।

- कुशीनगर की ओर से शहर में आने वाली बसें, भारी वाहनों को कूड़ाघाट तिराहे से मोहद्दीपुर, पैडलेगंज होकर आएंगी।

- कूड़ाघाट से खोराबार बाईपास, खोराबार बाईपास से कूड़ाघाट तिराहा तक किसी तरह के वाहन का आवागमन नहीं होगा।

- रेलवे रोडवेज बस स्टैंड से फरेंदा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार की बसें सीएस चौराहा से मोहद्दीपुर, चार फाटक ओवरब्रिज, कौआबाग, पादरी बाजार, खजांची चौराहा होकर आवागमन करेंगे।

- महराजगंज, सिद्धार्थनगर, फरेंदा से आने वाली सभी बसें खजांची चौराहा से पादरी बाजार, कौआबाग, मोहद्दीपुर से होकर आवागमन करेंगे।

CCTV से होगी निगरानी

शहर के प्रमुख शिवालयों पर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों की सर्विलांस में रखा जाएगा। सादे यूनिफॉर्म में महिला पुलिस कर्मचारियों को भीड़ के बीच तैनात किया जाएगा। हर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अपने-अपने स्तर से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। ड्रोन कैमरों से भी हर गतिविधि पर नजर रखने की तैयारी की गई है।

वर्जन

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक रूट बदल दिया गया है। इसलिए सभी वाहन चालक बदले हुए रूट से शहर में आवागमन करें। दोपहर दो बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

- डॉ। श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी ट्रैफिक