-शाम 6 से 8 तक पूरे शहर में बाधित हुई बिजली सप्लाई

- मार्केट में छाया अंधेरा तो इन्वर्टर बैठ जाने से घरों में परेशान हुए लोग

GORAKHPUR: बुधवार शाम को दो घंटे के लिए पूरे शहर की बत्ती गुल हो गई। अचानक बिजली गुल होने के चलते लोग परेशान हो उठे। हर गली में लाइट्स बुझी हुई थीं। अचानक टांडा से बरहुआं और मोतीराम आने वाली सप्लाई लाइन में खराबी होने के कारण बनी यह हालत दो घंटे से अधिक देरी तक रही।

बैठने लगे इन्वर्टर

बिजली गुल होने के कारण लोगों के घरों इंवर्टर तक ठप हो गए। वहीं लोगों के घरों की पानी की टंकियां खाली हो गई। वहीं दूसरे दिन कई स्कूलों में एग्जाम होने के कारण बच्चे भी परेशान हुए। अचानक बिजली गुल होने से लोग टेंशन में आ गए। कोई छत पर कोई अपनी बालकनी में जाकर गर्मी से राहत पाने लगा। लोग एक-दूसरे को फोन करके पूछते रहे कि क्या उनके एरिया में भी बिजली गई है?

धुएं से भर उठा गोलघर

मार्केट के पीक टाइम में बिजली गुल होने से मार्केट की रौनक ही खत्म हो गई। बिजली कटने से बिजनेस भी प्रभावित हुआ। वहीं लगातार जेनरेटर चलने के चलते पूरे मार्केट का माहौल धुआंमय हो गया। इससे वहां खरीदारी करने आए लोग भी परेशान हो उठे।

वर्जन

टांडा से आने वाली सप्लाई में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण बिजली गुल हो गई है। वहां पर सही करने की कोशिश हो रही है। बहुत अधिक देर तक कटौती नहीं होगी।

-डीके सिंह, चीफ इंजीनियर, गोरखपुर जोन