- शहर की एक दर्जन से अधिक सड़कें बारिश के बाद जलमग्न

- हजारों लोगों की परेशानी फिर भी नगर निगम बेखबर

GORAKHPUR: शहर में बारिश बंद हुए 12 घंटे हो गए हैं, लेकिन अभी भी आधा दर्जन से अधिक सड़कें तालाब बनी हुई हैं। आई नेक्स्ट की टीम रविवार को जब जल-जमाव वाले एरियाज का जायजा लेने निकाली तो हालात चौंकाने वाले थे। कहीं सड़कों पर लोग नाव चलाने की मांग कर रहे थे तो कहीं चंदा लगाकर पंपिंग सेट के जरिए अपने मोहल्ले का पानी निकालते दिखे।

यहां तो नाव की जरुरत पड़ेगी

बगहा बाबा मंदिर रोड

प्रभावित एरिया- लहसड़ी गांव, रानीबाग, आजाद नगर, मदरसा चौक सहित तीन मोहल्ले

शहर के दक्षिण एरिया को जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है। इस पर नगर निगम के वार्ड नं। 69 का लगभग 80 प्रतिशत एरिया पड़ता है। एक दिन पहले हुई बारिश के बाद यहां भारी जल-जमाव हो गया है। आजाद नगर पुलिस चौकी के सामने 100 मीटर सड़क दो फुट तक पानी में डूब चुकी है। लोगों ने मांग उठाई कि अगर नगर निगम सड़क बनवा नहीं पा रहा तो यहां नाव चलवाना शुरू कर दे।

कागजों में ही अटकी योजना

ग्रीन सिटी से बिलंदपुर तक

प्रभावित एरिया- पट्टन चौराहा, ग्रीन सिटी फेज-1 व 2, रसूलपुर, सिधारीपुर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, आरपीएम एकेडमी सहित 10 स्कूल

यह रास्ता लोगों के लिए तो महत्वपूर्ण है ही, यहां से 10 से ज्यादास्कूल्स के बच्चे भी आते-जाते हैं। हर बरसात में होने वाले जल-जमाव से सबसे अधिक परेशानी उन्हें ही होती है। हालात ये हैं कि पट्टन चौराहा से लेकर ग्रीन सिटी फेज दो के रास्ते तक सड़क नहीं सिर्फ गड्ढे दिखते हैं। बीती रात हुई बारिश के बाद से भी यहां भारी जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है।

मिलता है सिर्फ आश्वासन

आजाद चौक से दुर्गा चौक रास्ता

प्रभावित एरिया - दुर्गा चौक, फुलवारिया आंशिक, शिवाजी नगर

आजाद चौक से दुर्गा चौक तक पैदल जाना चाह रहे हैं तो हाथ में जूता और पैंट मोड़कर जा सकते हैं। इस रास्ते पर जगह-जगह जल जमाव का दृश्य मिल जाएगा। कुछ जगहों पर तो पानी रोड पर ऐसे बहते हुए मिलेगा, जैसे यह सड़क नहीं बल्कि नाला हो।