- जूनियर स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बॉक्सर्स ने जीते पांच गोल्ड सहित कुल 9 मेडल
GORAKHPUR: गोरखपुर के बॉक्सर्स को नई बाक्सिंग रिंग मिलते ही आखिकार अपना किया हुआ वादा निभा ही दिया। मुजफ्फरनगर में हुए जूनियर स्टेट ब्वॉयज चैंपियनशिप में सिटी के बॉक्सर्स ने गोल्डन पंच जड़ते हुए पांच गोल्ड सहित कुल 9 मेडल हासिल किए। 11 से 14 फरवरी तक हुई इस चैंपियनशिप के बाद मंगलवार को टीम की वापसी पर यहां जोरदार स्वागत किया गया। रीजनल स्टेडिमय में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान बॉक्सिंग टीम को मिली इस कामयाबी का खुश जश्न मनाया गया और बधाईयां दी गई। इस दौरान आरएसओ एसएएच नकवी सहित सब स्पोर्ट्स ऑफिसर दिलीप गुप्ता, टीम के कोच प्रवीण यादव के अलावा भारी संख्या में अन्य खेलों के कोच व खिलाड़ी शामिल रहे।
इन बॉक्सर्स को मिले मेडल
ग्रुप-ए
- ध्रुव कुमार त्रिपाठी को 75-81 किग्रा में गोल्ड मेडल
- विशेश्वर द्विवेदी ने 81-100 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल
ग्रुप -बी
- जग्गनाथ यादव को 42-44 किग्रा में सिल्वर मेडल
- अमित कुमार सिंह को 63-66 किग्रा में गोल्ड मेडल
- शाहिल चौधरी को 57-60 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल
ग्रुप-सी
- आलोक प्रजापति को 42-44 किग्रा में गोल्ड मेडल
- अरमान गुप्ता को 46-48 किग्रा में गोल्ड मेडल
- ग्रुप-डी
- आकाश गौड़ को 40-42 किग्रा में गोल्ड मेडल
- असीत सिंह 30-32 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल