- एसएसपी की अगुआई में बैंकों की चेकिंग में खराब मिली सुरक्षा व्यवस्था

- सायरन खराब तो सीसीटीवी कैमरे भी नहीं कर रहे काम

GORAKHPUR: शहर में स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं की सुरक्षा में किस तरह अनदेखी की जा रही है, सोमवार को एसएसपी की अगुआई में की गई चेकिंग में इसका खुलासा हो गया। जरूरत पर न तो बैंकों में लगे सायरन बजे और न ही सीसीटीवी कैमरे देख पाने की स्थिति में थे। पुलिस वालों के मुंह से निकल ही गया, ये तो शुक्र है कि पुलिस थी, लुटेरे होते तो बैंक अब तक लुट गए होते। एसबीआई मेन ब्रांच में सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस की वर्दी में देखकर एसएसपी ने डांट लगाई।

पुलिस चला रही अभियान

त्योहार में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। पुलिस अधिकारी अभियान चलाकर इसकी जांच कर रहे हैं। सोमवार को एसएसपी रामलाल वर्मा ने बैंकों में सुरक्षा हालात का जायजा लिया। सुबह 11 बजे वह खुद ही बैंक रोड पर पहुंचे। एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक सहित कई बैंकों में चेक किया। उनमें लगे सायरन काम नहीं कर रहे थे। एसएसपी ने उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। सीसीटीवी कैमरों की हालत भी ठीक नहीं मिली। कहीं कैमरे काम नहीं कर रहे थे तो कहीं वीडियो रिकॉर्डर नहीं चल रहे थे। उन्होंने बैंक को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैंक में बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद बेवजह बैंक में न घूमने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

वर्जन

सुरक्षा के लिहाज से बैंकों की जांच पड़ताल की जा रही है। आज मैंने खुद चार बैंकों की जांच की। खराब सायरन को ठीक कराने के लिए संबंधित ब्रांच मैनेजर से कहा। पुलिस भीड़भाड़ वाली जगहों की निगरानी करेगी।

- रामलाल वर्मा, एसएसपी