- डॉ। अजय कुमार शुक्ला और शिव प्रसाद हुए सम्मानित
GORAKHPUR: निर्वाचक नामावलियों की पुनरीक्ष्ाण एवं मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में गोरखपुर व बस्ती मंडल में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसकी सराहना मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पूर्व प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा अनिल गर्ग द्वारा किया गया। इस समीक्षा बैठक में डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने गोरखपुर व बस्ती मंडल में एनएसएस की गतिविधियों का प्रेजेंटेशन दिया। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चंद्र राय, एडिशन मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमाकांत पांडेय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक डॉ। अशोक कुमार श्रोती, विशेषकार्याधिकारी एवं राज्य संपर्क अधिकारी अंशुमलि शर्मा ने डीडीयूजीयू स्टूडेंट्स की प्रशंसा की।
होंगे अवेयरनेस प्रोग्राम
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी बुद्ध विद्यापीठ कॉलेज, नौगढ़ के डॉ। सुरेंद्र मिश्रा, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज के डॉ। उमेश यादव एवं कैंपस अंबेसडर के रूप में शिव प्रसाद शुक्ला को सम्मानित किया गया। डॉ। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि एनएसएस के वालंटियर्स ने बूथ लेवल अफसर के साथ मिलकर मतदाता सूची में डुप्लिकेसी नाम हटाने एवं लिंगानुपात बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का संचालित करेंगे। इसके साथ ही साथ प्रत्येक जनपद पर जिला प्रशासन के सहयोग से फेसबुक पर जनपद के नाम पर पेज बनाकर जनपद की सभी गतिविधियों को अपडेट करेंगे। उत्कृष्ट रूप से अपडेट करने वाले वालंटिर्स व नागरिक को सम्मानित किया जाएगा।