- एडीएम एफआर ने प्रभारी अधिकारियों के साथ ही आरओ और एआरओ को दी ट्रेनिंग
GORAKHPUR: विधानसभा चुनाव 2017 को सफल बनाने के लिए शासन और प्रशासन स्तर से तैयारियां काफी तेज हो चुकी हैं। इस सीरीज में रविवार को चुनाव से जुड़े कई पहलुओं को लेकर जिला पंचायत सभागार में इलेक्शन की पाठशाला चली। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर प्रभारी अधिकारियों के साथ आरओ व एआरओ को चुनाव से जुड़ी जरूरी जानकारियां शेयर की गई। इसमें उन्हें एडीएम एफआर डॉ। चन्द्रभूषण त्रिपाठी ने चुनाव से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर जानकारी दी।
जानी प्लान आैर टेक्नीक
ट्रेनिंग के दौरान एडीएम के साथ ही कई अधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, वल्नरेबिलिटी मैपिंग, पोल डे अरेंजमेंट, पोलिंग पार्टी एंड स्वीप, आईटी एंड मोबाइल अप्लीकेशन, आदर्श चुनाव आचार संहिता व्यय निगरानी, पोस्टल बैलेट, नामिनिर्देशन प्रक्रिया, ईवीएम और वीबी पैट ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के साथ ही सर्विस वोटर और ईटीपीबीएस के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान उप निदेशक बचत डॉ। वीएन मिश्र ने सभी को चुनाव के हर बिन्दुओं पर तैयारी करने को कहा। उन्होंने चुनाव में आने वाली समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि समस्याएं न आने पाएं, इसके लिए हम अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दें। साथ ही अपने अंडर काम करने वालों को भी प्रशिक्षण देना होगा, जिससे उनको भी काम के बारे में पूरी जानकारी हों। इस दौरान सभी उपजिलाधिकारी गण, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।