गोरखपुर: हमारी संस्कृति उत्सव प्रधान है। हर त्योहार हमें जीवन के रहस्यों से परिचित कराता है। भारत की पहचान उसके गोवंश से है। यह बाते शनिवार को गोवर्धन पूजा के दौरान कही गई। उपनगर के कान्हा गौ आश्रय में गायों की पूजा की पूजा की गई। इस दौरान महेश उमर, सभासद दीपक शर्मा, सुदीप वर्मा, डॉ चंद्रकांत मौर्य, डॉ संतोष सिंह, विजय नाथ, बृजेश मिश्रा, अधर चंद, परमहंस, हरि यादव, पवन यादव, विकास गौंड सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

दिवाली मिलन समारोह संपन्न

गगहा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डीआरडीओ डॉ। अनंत नारायण भट्ट ने को अपने पैतृक निवास कौआडील में दिवाली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान अपने कॉलेज के समय के सहपाठियों से मुलाकात की। दीपक सिंह ने बताया कि दिवाली मिलन समारोह का आयोजन होने पर करीब 30 वर्षों पहले सभी मित्रों ने एक साथ जो यात्रा शुरू किया। आज वो अलग-अलग जगह नौकरी कर रहे हैं। ऐसे में यह मुलाकात दोस्तो के साथ बीते खुशनुमा दिनों को याद किया। इस दौरान राधा मोहन सिंह, दीपक सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, अखंड प्रताप चंद, संदीप सिंह, हीरामणि, प्रमेंद्र कुमार, मनोज शुक्ला, अजय कुमार, योगेश शरण त्रिपाठी, राकेश कुमार गुप्त सहित सहपाठी मौजूद थे।

प्रधान ने पोखरे का किया निरीक्षण, सफाई शुरू


रूहृष्ठश्वक्र्र क्च्र्रं्रक्र। विकास खंड सरदारनगर के ग्राम पंचायत डुमरी खास में प्राचीन शिव मंदिर व पुर्नाहवा काली माता मंदिर पर छठ त्यौहार को लेकर प्रधान ने निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष अच्छेलाल साहू ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी के लिए घाटों की साफ सफाई कराया जा रहा है। छठ पूजा को पोखरे पर सजावट का कार्य भी होगा।

बहनों ने की भाईयों की लम्बी उम्र की कामना


्य्र्यक्र्र॥ढ्ढ:। उपनगर गोला, बेवरी, ककरही, पटौहा, पडौली, गोपालपुर, रानीपुर, बनकटा, भडसरा, भीटी, भर्रोह सहित क्षेत्र के गली-मुहल्लों में भैया दूज पर्व पर बहनों ने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। वहीं, भाइयों ने बहनों को उनकी रक्षा का वचन दिए ।

घर व दुकान को चोरो ने खंगाला


त्र्रत्र॥्र। थाना एरिया के कहला गांव में स्थित एक दुकान और घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के कीमत का समान चुरा लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कहला निवासी विनोद ने बताया कि पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है।