- प्लेस होते ही दूसरी तरफ से करीब 200 पैसेंजर्स ने जमाया कब्जा
- लाइन लगवा रहे आरपीएफ की व्यवस्था फेल
- लाइन तोड़ जगह पाने के लिए कूद पड़े पैसेंजर्स, स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
GORAKHPUR : पैसेंजर्स पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है। किसी तरह से भी उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है। सैटर्डे को पैसेंजर्स को राहत देने और प्रॉपर ट्रेन में बैठाने की व्यवस्था फेल हो गई। लंबी लाइन की निगरानी कर रहे आरपीएफ की नाक के नीचे करीब 200 पैसेंजर्स ने गोरखधाम प्लेस होते ही उसपर कब्जा जमा लिया। जगह भरता देख लाइन में लगे पैसेंजर्स भी डिब्बों की ओर दौड़ पड़े और देखते ही देखते रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन प्लेस होने के 10 मिनट बाद ही सारी जनरल बोगियां फुल हो गई और लोग उसमें घुसने के लिए जद्दोजहद करते नजर आए।
3.20 पर लगी गोरखधाम, दो बोगी पर कब्जा
गोरखपुर जंक्शन पर पैसेंजर्स के हुजूम को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने 3.20 पर गोरखधाम प्लेस करा दी। अभी आरपीएफ के जवान लाइन में लगे लोगों को ही संभाल रहे थे कि इस बीच दूसरी ओर से करीब 200 पैसेंजर्स ने दो जनरल बोगियों पर कब्जा जमा लिया और अंदर से लॉक कर लिया। बोगियों पर कब्जा होता देख बाहर लाइन में लगे पैसेंजर्स भी काबू से बाहर हो गए और उन्होंने बाकी बची बोगियों की ओर रुख कर लिया।
और गायब हो गई लाइन
सुबह से ही लाइन में लगे पैसेंजर्स अभी कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते लाइन गायब हो गई। हर दरवाजे पर अंदर घुसने के लिए मारामारी मच गई। इस दौरान आरपीएफ के जवानों ने भी हथियार डाल दिए और तमाशा देखने लगे। ऐसे में सुबह से ही लाइन लगाने वाली फीमेल्स और बच्चे बाहर खड़े होकर मुंह ताकते रह गए, लेकिन उनकी मदद करने वाले हाथ सिर्फ तमाशबीन बनकर रह गए।
सभी कोचेज पर कब्जा
अफरा-तफरी के बीच पैसेंजर्स को कुछ नहीं सूझा और जिसे जहां जगह मिली, वह उस ओर भाग लिया। जनरल कोचेज भरने के बाद भीड़ ने डिसएबल्स और फीमेल्स कोचेज का रुख कर लिया। उसके बाद जब कोई जगह नहीं बची तो लगेज वैगन में भी वह कब्जा करने से बाज नहीं आए। मामले की सूचना मिलने पर स्टेशन मैनेजर राम मूरति मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान आरपीएफ के एक कांस्टेबल ने बताया कि उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कई पैसेंजर्स उनसे भिड़ गए, जिसकी वजह से उन्होंने किनारा करने में ही भलाई समझी।
आग की वजह से यह ट्रेंस कैंसिल -
21 जून - 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
22 जून - 15018 दादर एक्सप्रेस
23 जून - 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15018 दादर एक्सप्रेस, 12597 जनसाधारण, 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस, 12512 राप्तीसागर एक्सप्रेस, 15017 दादर एक्सप्रेस