- ज्वेलरी कारोबारी, ब्यूटी पार्लर संचालक से मांगी रंगदारी
- पांच लाख के बजाय 50 हजार पर आकर अटक गए थे बदमाश
GORAKHPUR: पहले चंदन सिंह के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी। फिर रकम घटाकर अपनी असलियत खोल दी। पुलिस ने दबोचा तो सारा खेल सामने आ गया। चंदन बनने के चक्कर में जेल पहुंच गए। शाहपुर पुलिस ने दो युवकों को अरेस्ट करके रंगदारी के खेल का खुलासा किया। रंगदारी मांगने वालों में ज्वेलर का सगा रिश्तेदार भी शामिल है।
आठ दिसंबर को मांगी थी ज्वेलर से रंगदारी
खरैया पोखरा निवासी राजन वर्मा को मोबाइल पर रंगदारी के लिए धमकी दी गई। अज्ञात युवक ने फोन करके उनको धमकाया। इसके बाद जयजोशी कांप्लेक्स में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली पूर्णिमा के मोबाइल पर कॉल किया। दोनों मामलों की शाहपुर थाना पर रपट दर्ज कराई गई। रंगदारी मांगने वाले पांच लाख से पचास हजार रुपए पर आ गए। इससे पुलिस को भरोसा हो गया कि चंदन के नाम पर कोई अन्य धमकी दे रहा है।
बड़हलगंज के युवक सहित दो अरेस्ट
एसपी और सीओ कैंट की अगुवाई में धर्मशाला बाजार से पुलिस ने एक युवक को पकड़ा। उसकी पहचान बड़हलगंज एरिया के पुराना गोला निवासी नंदलाल के बेटे किशुन वर्मा के रूप में हुई। जांच के दौरान पता लगा कि वह ज्वेलर के साले का बेटा है। पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा उसने ब्यूटी पार्लर संचालिका को भी धमकी दी है। किशुन ने बताया कि पादरी बाजार निवासी आलोक शर्मा ने उसको सिम दिया था। वह आशीष कुमार जायसवाल उर्फ सोनू की शॉप पर काम करता था। सोनू की शॉप में पुलिस को नाइन एमएम की क्0 कारतूस मिले। एक मोबाइल हैंडसेट और सात एक्टिवेटेड सिम भी बरामद हुआ।
एसएसपी ने दिया पांच हजार का इनाम
पुलिस टीम में शामिल एसओ शाहपुर रमेश चंद मिश्रा, एसआई राजीव यादव, एसआई अनिल उपाध्याय, एसआई आरपी सिंह, कांस्टेबल शाशिकान्त राय, रसीद अख्तर खान और दुर्गेश कुमार गिरी को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की। कहा कि अभी अन्य मामलों की जांच चल रही है।
ज्वेलर से रंगदारी मांगने के मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया है। अन्य मामलों में बदमाशों की तलाश चल रही है।
रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी