- भटनी के पास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा
- सुबह 9 बजे के आस-पास हुई घटना, 1 घंटे 40 मिनट बाद ट्रैक पर आई गाड़ी
GORAKHPUR : भटनी से चलकर गोरखपुर आ रही मालगाड़ी ट्यूज्डे मार्निग बेपटरी हो गई। यह हादसा भटनी स्टेशन के थोड़ा आगे जाकर पेश आया। मामले की सूचना मिलने के बाद गोरखपुर, छपरा और मऊ से रिलीफ टीम मौके पर पहुंची। क् घंटे ब्0 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद बाद वह दोबारा पटरी पर लौट सकी। जिसके बाद रेलवे ट्रैक दोबारा चालू हो सका। इस दौरान क्भ्क्0ब् इंटरसिटी एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक वहीं खड़ी रही। भटनी के पास इससे पहले भी जनवरी में मालगाड़ी डीरेल हो चुकी है।
सुबह 9 बजे हुई घटना
भटनी के पास सुबह सवा नौ बजे के करीब मालगाड़ी रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर आठ से गोरखपुर के लिए रवाना हुई। अभी वह कुछ ही दूर पहुंची थी कि रेलवे गेट नंबर क्क्7 के बाद उसकी दो बोगी पटरी से उतर गई। हलचल होने पर ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन रोक दी और इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ट्रेन की बोगी काटकर नूनखोर रेलवे स्टेशन भेज दिया गया और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद गोरखपुर, छपरा व मऊ से कर्मचारी व अधिकारी रिलीफ वैन लेकर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद बोगी को दोबारा ट्रैक पर चढ़ाया जा सका। इस दौरान रेल संचलन थोड़ा प्रभावित रहा।