- 24 घंटे के भीतर की वारदात, तोड़े ताले

- तीन चोरों को पकड़ इतरा रही थी बेलीपार पुलिस

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बेलीपार पुलिस को चोरों ने खुलेआम चुनौती दी। तीन चोरों को अरेस्ट करके पुलिस ने खुलासा किया। 24 घंटे के भीतर पुलिस की कामयाबी को मुंह चिढ़ाते हुए चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़ दिया। एक दुकान में चोरी की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है।

मोबाइल शॉप, अंडे की दुकान में किया हाथ साफ

बेलीपार निवासी राजेश यादव ने चौराहे पर यादव मोबाइल शॉप खोला है। राम लगन के मकान में फ‌र्स्ट फ्लोर पर शॉप है। थर्सडे इवनिंग वह दुकान बंद करके घर चले गए। रात में मौका देखकर चोरों ने शटर का ताला तोड़ दिया। दुकान में रखा लैपटॉप, 25 नए मोबाइल हैंडसेट, 20 पुराने मोबाइल हैंडसेट, 15 हजार नकदी सहित करीब सवा लाख का सामान समेट ले गए। इसी चौराहे पर भीटी निवासी राज कुमार की थोक अंडा और सुर्ती की शॉप है। राजकुमार की दुकान से आठ हजार कैश सहित 50 हजार से अधिक का सामान उठा ले गए। चौराहे पर रामआसरे की सब्जी की दुकान में चोरी की कोशिश की। फ्राइडे मार्निग राजेश की सूचना पर पुलिस पहुंची।

24 घंटे के भीतर चोरों ने दिखाई अपनी हनक

थर्सडे को बेलीपार पुलिस ने तीन चोरों को अरेस्ट किया। उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ। पुलिस ने दावा किया बेलीपार एरिया में मोबाइल शॉप, मोबिल आयल की दुकान में चोरी करने वाले पकड़े गए। बड़हलगंज और सहजनवां में चोरों ने हाथ साफ किया था। चोरों को पकड़ने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। एसएसपी ने भी पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए पांच हजार का इनाम दिया। दोपहर में पुलिस ने चोरों को जेल भेजा। रात में दूसरे गैंग ने ताले तोड़कर अपनी हनक का अहसास करा दिया।

चोरों के किसी दूसरे गैंग का काम हो सकता है। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण