गोरखपुर (ब्यूरो)। यह अब तक का सबसे हाई रेट था, लेकिन दो वीक की बात कि जाए तो गोल्ड और सिल्वर पर गिरावट देखने को मिली है। आंकड़ों की बात करें तो 10 दिन में सोने के रेट में 3700 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरावट हुई है। गोरखपुर में शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड 57000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी में 6000 रुपए की गिरावट हुई है।

चांदी में 6000 रुपए की गिरावट

इंपोर्ट ड्यूटी बढऩे और जीएसटी लगाकर चांदी का रेट 72,200 हजार रुपए किलो के आसपास हो गया था। लेकिन 10 दिन में गोल्ड के साथ सिल्वर की दरों में भी गिरावट हुई है।

एक नजर में सोना

माह 24 कैरेट रेट 22 कैरेट रेट

अप्रैल 54,750 51,600

मई 53,750 51,100

जून 52,670 50,020

जुलाई 52,470 49,230

अगस्त 51,900 49,300

सितंबर 52,450 48,950