- नसीराबाद में छूटभैया नेता के दुकान तोड़ने पर किया हंगामा
- मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा
GORAKHPUR: तीन दिन के अंतराल बाद थर्सडे को शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। उसके बाद पुलिस संरक्षण में दो किमी अधिक दूरी तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान भ् दुकानों का चालान काटा गया और ब्भ्00 रुपए की वसूली की गई। सहायक नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह ने बताया कि दोपहर क्ख् बजे उग्रसेन चौराहा से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ और बक्शीपुर चौराहे पर पुलिस चौकी के पास फुटपाथ पर बनाए गए अतिक्रमण को तोड़ते हुए टीम अली नगर तिराहे पर पहुंची। वहां से बेनीगंज होते हुए रसीराबाद पहुंची टीम को भारी विरोध का सामना कराना पड़ गया। एक सपा का छूटभैया नेता का दुकान तोड़ने को लेकर हंगामा कर दिया। उसका कहना था कि मेरी दुकान मेरी जमीन पर थी तो तोड़ी क्यों गई। इसके बाद नेता के समर्थन में ख्00 से अधिक भीड़ एकत्रित हो गई। भीड़ जुटते ही मौके पर पुलिस वाले भी पहुंच गए। उसके बाद नसीराबाद से घासीकटरा तक दो किमी तक पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।
आज टूटेगा स्थाई किला
वर्षो से अतिक्रमण करके स्थाई कब्जा जमा लिए एरिया में भी नगर निगम की टीम अतिक्रमण तोड़ने का काम करेगी। फ्राइडे को नगर निगम की टीम घासीकटरा से लेकर गीता प्रेस तक अतिक्रमण हटाने का काम करेगी। स्वर्ण सिंह ने बताया कि सुबह क्क् बजे घासीकटरा से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया जाएगा। यह अभियान मिर्जापुर चौराहा होते हुए गीता पे्रस होते हुए रेती तक चलेगा।