- पुलिस ने दर्ज किया था आर्म्स एक्ट का केस
- आधी रात को युवती संग घूम रहा था आरोपी
GORAKHPUR: रेलवे स्टेशन रोड पर कार में युवती संग घूम रहे जीएमसी के ठेकेदार और उसके दोस्त को पुलिस ने जेल भेजा। तलाशी के दौरान कार में अवैध असलहा मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की। पकड़े जाने पर ठेकेदार ने पुलिस पर धौंस जताकर कार्रवाई न करने का दबाव बनाया था। इंस्पेक्टर कैंट राजीव सिंह ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है।
कार में मिले थे संदिग्ध
रविवार की रात पुलिस गश्त पर थी। आधी रात को एक होटल के पास बिना नंबर की कार दिखी। कार में दो युवकों संग एक युवती बैठी थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो अवैध असलहा मिला। युवती ने पुलिस को बताया कि वह पॉलीटेक्निक की स्टूडेंट है। दोनों के बुलाने पर घूमने गई थी। दोनों युवकफर्जी आईडी दिखाकर गुमराह पुलिस को गुमराह करते रहे। बाद में उनकी पहचान शाहपुर एरिया के बौलिया कॉलोनी निवासी अफरोज और शाहपुर के जटाशंकर निवासी प्रभात के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को कैंट पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश किया।