-वेतन रुका तो पार्किंग खोजने निकले जीडीए के जेई

-नगर निगम ने भी शहर में दो जगह तोड़ा अतिक्रमण

GORAKHPUR: जीडीए के अवर अभियंताओं का वेतन क्या रुका शहर में पार्किंग स्थल खाली कराने, नए पार्किंग स्थल खोजने और अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम बनाकर निकल गए। सोमवार को जीडीए बोर्ड ने सभी अभियंताओं के वेतन रोकने का आदेश दिया था। दूसरी तरह शहर में नगर निगम की टीम ने भी दो जगहों पर अवैध कब्जा तोड़ने का कार्य किया।

पहली बार जीडीए ने की तोड़फोड़

पार्किंग स्थल का कॉमर्शियल उपयोग पाए जाने पर मंगलवार को जीडीए की टीम ने पहली बार शहर में तोड़फोड़ का कार्य शुरू किया। दोपहर 12 बजे के लगभग यूनाइटेड टै्रक्टर्स भवन पहुंची जीडीए टीम पार्किंग स्थल में अवैध निर्माण पाया, जिसे जेसीबी लगाकर तत्काल तोड़ दिया। वहां से निकली टीम सुख सागर के भी इंडेक्स को तोड़ा। गृह सज्जा के पार्किंग स्थल में गोदाम पाए जाने पर जीडीए ने सील कर दिया। वहीं सनी होंडा, यामाहा के पार्किंग स्थल में अवैध निर्माण पाए जाने पर तोड़ दिया। मोती महल के पार्किंग स्थल के कॉमर्शियल उपयोग पाए जाने पर दो दिन में खाली कराने का आदेश दिया गया। डोमिनोज के पार्किंग स्थल को आधी खाली कराई गई और आधी के लिए 24 घंटे का समय दिया गया।

पार्क में अवैध निर्माण को तोड़ा

नगर निगम की टीम भी मंगलवार को फॉर्म में नजर आई। दोपहर एक बजे के लगभग नगर निगम की टीम कौआदह पहुंची। यहां पिछले कई साल से नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, उसे तोड़ा गया। इसके बाद वहां से टीम बेतियाहाता स्थित बजाज पार्क के पास पहुंची। जहां एक दुकान द्वारा पार्क में दुकान के पीछे पार्क में बाउंड्री बनाकर निर्माण कर लिया गया था। उसको तोड़ दिया गया।

वर्जन

पार्किंग में अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने का सिलसिला शुरू हो गया है। कई कामर्शियल भवनों को नोटिस दी गई थी। जैसे-जैसे समय पूरा हो रहा है, कार्रवाई की जा रही है।

संजय कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर जीडीए

अवैध रूप से निर्माण करने वालों की लिस्ट नगर निगम तैयार कर ली गई है। जैसे-जैसे पुलिस फोर्स मिलेगी, नगर निगम अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई करता रहेगा।

स्वर्ण सिंह, सहायक नगर आयुक्त