GORAKHPUR: अभी लक्षित कायरें को पूरा करने में कुछ दिन शेष है। इसलिए सभी लक्षित कार्यों को हर हाल में 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाए। यह बातें बुधवार को एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने रेल अधिकारियों व रेलवे यूनियन और एसोसिएशन के साथ बैठक के दौरान कही। इसके साथ ही जीएम ने संरक्षा विभाग की ओर से प्रकाशित 'डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान' पुस्तक का विमोचन किया। जीएम ने संरक्षा से जुड़े कायरें पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि मानक के अनुरूप सभी कार्य निर्धारित समय के अंदर पूरा कर लें और संरक्षा से जुड़े सभी खाली पदों को शीघ्र भर दें।

योजनाओं की समीक्षा

इसके साथ ही जीएम ने पैसेंजर्स सुविधा से जुड़े कामों का विशलेषण किया और विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर काम पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने एनईआर के विभिन्न रेल खंडों के आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई लाइन व विद्युतीकरण परियोजनाओं की समीक्षा भी की और गोरखपुर यार्ड के विद्युतीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ताकि गोरखपुर से विद्युत इंजन से संचालित ट्रेंस चलाई जा सकें। बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों के वित्त वर्ष 2015-16 में किए गए कायरें व उपलब्धियों का विवरण प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। एनई रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री केएल गुप्ता ने इस रेलवे की आय बढ़ाने और कर्मचारी हित के मामलों को सुलझाने का सुझाव दिया। अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी रेल व कर्मचारी हित में सुझाव दिए। इसके पालन करने के लिए जीएम ने संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।